अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जब भी आप अपने वाहनों में पेट्रोल पम्पों पर फ्यूल भरबाने जाते है तो वहां आपको कुछ सुविधाएँ मुफ्त में मिलती है| भले ही वह आपको उस वक्त अनुपयोगी हो लेकिन आपातकालीन स्थिति में यही सुविधाएँ आपके बड़े काम की हो सकती है| इसी लिए सरकार ने सभी पेट्रोल पम्प परिसर में पम्प संचालको को सार्वजनिक शौचालय, पीने का शुद्ध पानी, और प्राथमिक चिकित्सा किट , दूरभाष सुबिधा के साथ साथ गाड़ी के पहियों में हवा भरने के लिए मुफ्त में ही हवा सुविधा मुहैया करने के निर्देश अनिवार्य सेवाओं में शामिल किये है| बिना इन सुविधाओं के पेट्रोल पम्प संचालन का लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है| इतना ही नहीं लाइसेंस के आगामी नवीनीकारन के बक्त भी इस सेवाओं के संचालन की गुणबत्ता को देखा जाता है| परन्तु अलीगढ शहर की 90 फीसदी पेट्रोल पम्पों पर मुफ्त हवा की सुविधा की हवा ख़राब है| जिम्मेदार आयल कंपनियों के सुपरवाईजर का इस और बिलकुल ध्यान ही नहीं है| लेकिन पेट्रोल पम्प पर आने वाले लोग चाहे तो जिम्मेदारों की नीड खोल सकते है|
क्या करना चाहिए आपको जब मुफ्त सेवाएं नहीं मिले...
पेट्रोल पम्प पर मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस के तहत पेट्रोल पंप मालिक आम लोगों को कुछ सुविधाएँ मुफ्त में मिलती है| फ्यूल भरबाटे समय अक्सर लोग जल्दी में होते है और वह इन सुविधाओं का लाभ बहुत काम ही लेते है| लेकिन जब आपको इस सुबिधा के लाभ लेने की जरूरत विशेष परिस्थिति में पड़ती है तो फ्यूल स्टेशन पर मुफ्त सुविधाएँ मिलती ही नहीं है| जिसमे 'हवा' बेहद आम बात है| गाड़ी के पहियों में हवा काम होने पर बाजार में 10 रुपये बड़ी आसानी से खर्च तो कर देते है लेकिन फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पम्प) पर हबा मशीन से हवा क्यों नहीं भरी जा रही इस पर कोई सवाल पम्प संचालक से नहीं करता| कोई जागरूक नागरिक इस बाबत पूछता ही है तो हवा मशीन के ख़राब होने की बात कहकर उपभोक्ता को टरका दिया जाता है| लेकिन आपको शायद ही पता हो कि हवा मशीन को सिर्फ दिखावे के लिए लगाया जाता है| नियम जो फॉलो करना है| परन्तु आपको मुफ्त हवा की सुविधा नहीं मिले तो आपको चुप नहीं रहना चाहिए| तत्काल आप पेट्रोल पम्प पर रखी शिकायत पुस्तिका को पम्प के मैनेजर से मांगकर उसमें अपना फीडबैक दर्ज करना चाहिए| पेट्रोल कंपनियों के सुपरवाईजर इस फीडबैक/शिकायत पुस्तिका का समय समय पर निरीक्षण करते है और उसपर कार्रवाई करते है| यही एक से ज्यादा शिकायते दर्ज होगी तो निश्चित "हवा "मशीन को पम्प संचालक द्वारा सही कराकर आपको मुफ्त सुविधाएँ दी जाएगी|
हमें भेजे ख़राब मशीनों की फोटो:
अगर आपके आसपास भी कोई भी किसी भी ऑयल कंपनी का फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पम्प) है जिस पर 'मुफ्त हवा' जैसी बुनियादी सुविधा नहीं है अथवा पम्प पर लगी मशीन ख़राब पड़ी है| पम्प संचालक द्वारा हवा मशीन को चलने के लिए अलग से व्यक्ति नहीं तैनात किया गया है तो उस पम्प और उसकी ख़राब हवा मशीन की फोटो हमें 9927033272 पर व्हाट्सएप करें, पम्प के नाम और पते के साथ भेजे हम उस तस्वीर को अलीगढ मीडिया डिजिटल पर प्रकाशित करेंगे| सम्पन्धित ऑयल कम्पनियो को टवीट करेंगे ताकि समस्या का समाधान हो सके| अपना मोबाइल उठाये, व्यवस्था में सुधार कराये|