अलीगढ़ टेनिस क्रिकेट टीम को मिला प्रदेश स्तरीय टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 अमरोहा में तृतीय स्थान

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|एसएमबी इंटर कॉलेज में जिला अलीगढ़ टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने अलीगढ़ टेनिस क्रिकेट टीम के प्रदेश स्तरीय टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 अमरोहा में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा सर्वप्रथम टेनिस क्रिकेट गली मोहल्ला और ग्रामीण खेल था। आज टेनिस क्रिकेट इंटरनेशनल स्तर पर खेला जाता है और हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी स्कूल के खिलाड़ी शहरी खिलाड़ी टेनिस क्रिकेट में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

   विजेता टीम के सदस्य आयुष विक्रम (कप्तान ), अमाट कुमार (पोलार्ड ), विषेक शर्मा, रजत, मगन, गगन, ललित कुमार, मयंक, शिवम्, अमन क खिलाडी रहे।टेनिस क्रिकेट के खिलाड़ी हमेशा ही अलीगढ़ जिले का नाम रोशन कर राष्ट्रीय स्तर पर कई बार परचम फैला चुके हैं। बाइक एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष इंजीनियर योगेश कुमार शर्मा  ने टेनिस क्रिकेट खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और कहा टेनिस क्रिकेट वह खेल है जो कम संसाधनों से भी खेला जा सकता है। सचिव प्रदीप रावत ने कहा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश की टीम घोषित हो जाएगी टेनिस क्रिकेट का नेशनल चैंपियनशिप 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मथुरा में संपन्न होने जा रही है आशा है कि हमारे अलीगढ़ जिले के खिलाड़ी भी मथुरा में अपना राष्ट्रीय लेवल पर हुनर  दिखलाएंगे। सम्मान समारोह में ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर,क्रीड़ा भारती के मंत्री  डॉ शंभू दयाल रावत,  स्केटिंग खो-खो जिला महासचिव डॉ नीलम पाराशर, टेक्निकल हेड रिंकू दिक्षित, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राहुल भाटी,टेबल टेनिस रितिका अग्रवाल, मेघराज सिंह वंशिका चौहान तरुण गुप्ता, आदि ने हार्दिक बधाई दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)