अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| खैर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा कारतूस सहित शातिर 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया है| पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध तमंचा कारतूस रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस थाना प्रभारी खैर के पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा अभियुक्त रोहित उर्फ भोलू पुत्र वीरपाल निवासी कोलाना थाना नौहझील जनपद मथुरा को सोफा नहर की पटरी शनिदेव मंदिर से 200 मीटर सोफा की तरफ थाना खैर से गिरफ्तार किया गया । व अभियुक्त शाहिल पुत्र जुनैद खान निवासी महादेव गंज बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा को नहर पटरी पर सोफा की तरफ थाना खैर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद हुआ । अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
👉गिरफ्तार अभियुक्त–
1.रोहित उर्फ भोलू पुत्र वीरपाल निवासी कोलाना थाना नौहझील जनपद मथुरा
2.शाहिल पुत्र जुनैद खान निवासी महादेव गंज बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 718/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खैर अलीगढ़ (अभियुक्त रोहित उर्फ भोलू)
2.मु0अ0सं0 719/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खैर अलीगढ़ (अभियुक्त शाहिल)
थाना देहलीगेट पुलिस टीम ने शातिर लूटेरा किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए एक हजार रुपये बरामद
रात्रि में ईदगाह के पास श्री फरीद पुत्र कल्लू निवासी धोबी वाली गली थाना देहली गेट अलीगढ के साथ अज्ञात लडके द्वारा मारपीट कर रूपये व मोबाइल फोन वीवो की लूटने के संबंध में सम्बन्ध में मु0अ0सं0 426/24 धारा 309(6)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना देहलीगेट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सलमान पुत्र मौ0 फुरकान निवासी एस के लौज के पास भुजपुरा थाना कोतवाली जिला अलीगढ़ को मय एक अवैध छुरा व लूटे हुए एक हजार रूपये सहित हरिजन की बगीची के अंदर थाना देहलीगेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सलमान -
1.मु0अ0सं0 470/24 धारा 392,411 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
2.मु0अ0सं0 158/24 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर अलीगढ
3.मु0अ0सं0 262/21 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट थाना देहलीगेट अलीगढ
4.मु0अ0सं0 263/21 धारा 3,25 आयुध अधि0 थाना देहलीगेट अलीगढ
5.मु0अ0सं0 435/19 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट थाना देहलीगेट अलीगढ
6.मु0अ0सं0 63/24 धारा 379,411 भादवि थाना सासनीगेट अलीगढ
7.मु0अ0सं0 283/24 धारा 379/411 भादवि थाना सासनीगेट अलीगढ
8.मु0अ0सं0 349/24 धारा 379/411 भादवि थाना सासनीगेट अलीगढ
9.मु0अ0सं0 661/23 धारा 379/411 भादवि थाना सासनीगेट अलीगढ
10.मु0अ0सं0 440/24 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना देहलीगेट अलीगढ
11.मु0अ0सं0 426/24 धारा 309(6)/352 बीएनएस थाना देहलीगेट अलीगढ