अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खेली जा रही उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हाकी प्रतियोगिता में आज मेजबान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने लवली प्रोफेसर यूनिवर्सिटी फगवाड़ा को 2-1 से हरा दिया जबकि दूसरे मुकाबले में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया। प्रतियोगिता का फायनल शनिवार 7 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच खेला जाएगा।


एएमयू और फगवाड़ा के बीच खेले गये मैच के पहले क्वार्टर समय के 14वें मिनट में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से प्रिंस कुमार ने पहला मैदानी गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई । हाफ टाइम तक एक गोल से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी आगे रही। उत्साह से लबरेज एएमयू की टीम ने हाफ टाइम के बाद बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 37वें और 46वें मिनट में शादाब के दो शानदार मैदानी गोल की बदोलत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने 2-1 से विजय दर्ज कराई। लीग के दोनों मुकाबले जीतने पर एएमयू ने 4 अंक अर्जित किये ।मैच देखेने के लिए रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान पूरे समय मौजूद रहे।


गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बीच खेले गये मैच में बड़ा रोचक मुकाबला हुआ । पहले 11वें मिनट में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के सौरभ ने पेनल्टी कॉर्नर का गोल दाग कर बढ़त बनाई । यह बढ़त 14वें मिनट में  गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के  नितेश ने शानदार मैदानी गोलकर एक-एक के बराबरी पर ला दिया । कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के सौरभ ने 18वें मिनट में पुनः पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त बना ली । हाफ टाइम तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी एक गोल से आगे चल रही थी, परंतु हाफ टाइम के बाद गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी ने धैर्य एवं आत्मविश्वास के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 33वें मिनट में आकाश यादव एवं 42वें में मिनट में आर्यन ने विरोधी टीम पर 1-1 गोल कर मैच की विजेता बनी । गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी लीग के दो मैच जीत कर चार अंक अर्जित करने में कामयाब रही ।


सचिव गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी, हॉकी क्लब के अध्यक्ष एवं आयोजन सचिव प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी, एएमयू के पूर्व छात्र सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से एएमयू व फगवाड़ा की टीमों ने परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया ।


अब तक खेले गए लीग के मुकाबले में एएमयू  और गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दो-दो मैच जीत कर चार- चार  अंको से सबसे आगे है । तथा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने लीग के कोई भी मैच ना जीतने के कारण इनका अंक शून्य रहा । कल अंतिम दिन तीसरे स्थान के लिए पहला मैच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बीच खेला जाएगा । प्रथम और दूसरे स्थान के लिए दूसरा मैच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के बीच होगा इसमें जीतने वाली टीम विजेता घोषित होगी ।


कल का फाइनल मुकाबला सिंथेटिक मैदान पर 3 बजे से खेला जाएगा समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम 4 बजे से आयोजित होगा । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के ज्वाइन सिकरेट्री डॉक्टर बलजीत सिंह सिखोंन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति एएमयू प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, सोनीपत के रीजनल डायरेक्टर भारतीय खेल प्राधिकरण डॉक्टर शिवम शर्मा (आईआरटीएस) एवं अलीगढ़ के एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम होंगे । आज के मैच के प्रमुख निर्णायक में गुरविंदर सिंह, मोहम्मद इमरान, नुसरत उल्लाह अंसारी, पंकज त्यागी, दानिश खान रहे ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)