अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के दो शिक्षकों ने पैथोलॉजी विभाग, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर द्वारा आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट (आईएपीएम), राजस्थान चैप्टर के राज्य स्तरीय सम्मेलन (राजपथकॉन-2024) में वैज्ञानिक शोध पत्र प्रस्तुत किए। मेडिसिन संकाय की डीन और जेएनएमसी की प्रिंसिपल और सीएमएस प्रोफेसर वीना माहेश्वरी ने ‘लार ग्रंथि ट्यूमर के लिए साइटोलॉजिकल दृष्टिकोण’ पर एक व्याख्यान दिया और ‘सिनोनासल मैलिग्नेंसी’ पर एक वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता की।
प्रोफेसर निशात अफरोज ने डर्मेटोपैथोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित ‘पर्ल्स एंड पिटफॉल्स इन डर्मेटोपैथोलॉजी‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। उन्होंने ‘स्किन एडनेक्सल ट्यूमर और मिमिक्स’ पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया और ग्लास स्लाइड लाइव माइक्रोस्कोपी का प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘कोलो-रेक्टल कैंसर के आणविक वर्गीकरण’ पर एक सत्र की अध्यक्षता भी की।
--------------------------
फिट इंडिया सप्ताह अभियान के तहत अंतर-कक्षा टूर्नामेंट आयोजित
अलीगढ़ 6 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गर्ल्स स्कूल द्वारा शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और खेलों में छात्राओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय फिट इंडिया सप्ताह अभियान के तहत कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं (स्व-वित्त योजना) के छात्रों के लिए एक अंतर-कक्षा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
वॉलीबॉल, क्रिकेट और योग में, कक्षा ग्यारहवीं को विजेता घोषित किया गया, जबकि कक्षा बारहवीं को उपविजेता का स्थान मिला। दूसरी ओर, खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल-टेनिस में कक्षा बारहवीं को विजेता घोषित किया गया, जबकि कक्षा ग्यारहवीं को इन स्पर्धाओं में उपविजेता घोषित किया गया।
-------------------------
एएमयू शिक्षक द्वारा नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं पर व्याख्यान
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के पूर्व अध्यक्ष और डीन प्रोफेसर नवाब अली खान ने पटना विश्वविद्यालय के पटना महिला कॉलेज (स्वायत्त) के वाणिज्य विभाग में ‘स्थिरता के लिए नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं’ विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया और एक उज्जवल भविष्य के लिए वैश्विक स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में, प्रोफेसर खान ने दीर्घकालिक व्यावसायिक स्थिरता प्राप्त करने में नैतिक शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आज की परस्पर जुड़ी अर्थव्यवस्था में नैतिकता की भूमिका पर जोर दिया और बताया कि कैसे जिम्मेदार कॉर्पोरेट प्रथाएं विश्वास का निर्माण करती हैं, आर्थिक विकास को बढ़ावा देती हैं और सतत विकास लक्ष्यों के साथ संरेखित होती हैं। उन्होंने कॉरपोरेट धोखाधड़ी जैसी अनैतिक प्रथाओं के जोखिमों के प्रति भी चेताया।
इस सत्र में विद्वानों, कॉर्पोरेट नेताओं और छात्रों ने भाग लिया, तथा टिकाऊ व्यापार रणनीतियों पर संवाद को बढ़ावा दिया।
----------------------
हिन्दी विभाग के दो छात्र बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान से पुरस्कृत
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2023-24 में एम.ए. (हिंदी) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्रा को बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा ‘बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये का छात्र श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं द्वितीय पुरस्कार 75000 रुपये का छात्रा सुश्री पारूल दिवाकर को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के उप निदेशक डाॅ. छबील कुमार मेहर ने कहा कि बैंक आॅफ बड़ौदा लम्बे समय से इस तरह के कार्यक्रम चला रहा है।
बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री दिलीप कुमार प्रसाद ने कहा कि बैंक आॅफ बड़ौदा इस तरह के कार्यक्रमों के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. मौहम्मद आशिक़ अली ने कहा कि बैंक आॅफ बड़ौदा बैंकिंग के साथ साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वाह कर रहा है। इस तरह की योजनाओं से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रो. देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं बैंक आॅफ बड़ौदा की राजभाषा अधिकारी सुश्री गीता ने किया।