सर्विलांस टीमों की मिली बड़ी सफलता
पलिस मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर पेशेवर गोकश गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी लगी
कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व गोकशी का सामान बरामद
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अकराबाद| वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं गोकशी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बरला श्री गर्वित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी अकराबाद श्री नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना अकराबाद टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर खास की थाना बरला पर पंजीकृत मु0अं0सं0- 04/25 अन्तर्गत धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त 1.आदिल पुत्र मेंहदी हसन निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़, 2- मुहीद पुत्र बुन्दा खाँ निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़, 3- सुआलिन पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी जलाली थाना हरदुआंगज जनपद अलीगढ़ को उकावली बम्बे के पुल से पिलखना की तरफ बम्बे की पटरी को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25/27 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया ।
शुक्रवार की रात्रि में थाना अकराबाद व सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा उकावली बम्बे के पुल के पास उकावली बम्बे के पुल पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि जिन अभियुक्तों ने दिनांक 04.01.2025 को गाय काटी थी जिस सम्बन्ध में थाना बरला पर मु0अं0सं0- 04/25 अन्तर्गत धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत है, उससे सम्बन्धित अभियुक्तगण पिलखना की तरफ से पैदल आ रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा अपने आप को छुपते छुपाते हुए पैदल आ रहे तीनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो ये लोग हम पुलिस वालों को देखकर सड़क से नीचे बम्बे की पटरी को जाने वाले रास्ते से भागने लगे जिन्हें हम पुलिस जनों ने रुकने हेतु कहा गया तो नहीं रुके एवं इनमें से एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ सिखलाये गये तरीखे से फायरिंग की गयी तो एक अभियुक्त आदिल पुत्र मेंहदी हसन निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ के पैर में गोली लगी, जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, नाल में फँसा हुआ एक खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व अन्य अभियुक्त मुहीद पुत्र बुन्दा खाँ निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ के पास से एक कुल्हाड़ी व एक छुरा तथा अभियुक्त सुआलिन पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी जलाली थाना हरदुआंगज जनपद अलीगढ़ से एक कुल्हाड़ी, छुरा, रस्सी व प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई । तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए घायल अभियुक्त आदिल उपरोक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 25/25 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तगण ने दौराने पूछताछ बताया कि हम गोकशी का काम करते हैं हमने अपने परिवार के लोगों और कुछ मिलने वालों के साथ मिलकर दिनांक 04.01.2025 को सुबह एक गाय काटी थी जिसका माँस छर्रा क्षेत्र में बेचने के लिये भेजा था तो पुलिस ने हमारे लोगों को गोमाँस सहित पकड़ लिया था उक्त सम्बन्ध में थाना बरला पर मु0अं0सं0- 04/25 धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत है । जिससे सम्बन्धित 05 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त शातिर पेशेवर गोकश हैं जो अपने घरों में गोकशी की घटना कारित करते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1- आदिल पुत्र मेंहदी हसन निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
2- मुहीद पुत्र बुन्दा खाँ निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष
3- सुआलिन पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी जलाली थाना हरदुआंगज जनपद अलीगढ़ उम्र 48 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1- आदिल पुत्र मेंहदी हसन निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ उम्र करीब 24 वर्ष
• मु0अ0सं0- 25/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25/27 आर्म एक्ट थाना अकरावाद अलीगढ़
• मु0अं0सं0- 04/25 अन्तर्गत धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना बरला जनपद अलीगढ़
• मु0अ0सं0 173/2023 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना अकरावाद अलीगढ़
2- मुहीद पुत्र बुन्दा खाँ निवासी पिलखना थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष
• मु0अ0सं0- 25/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25/27 आर्म एक्ट थाना अकरावाद अलीगढ़
• मु0अं0सं0- 04/25 अन्तर्गत धारा 3/5(क)/8 गौवध निवारण अधि0 थाना बरला जनपद अलीगढ़
• मु0अ0सं0- 348/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अकारवाद अलीगढ़
• मु0अ0सं0 561/2023 धारा 147/323/427/452/504/506 भादवि थाना अकरावाद अलीगढ़
• मु0अ0सं0 140/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अकरावाद अलीगढ़
3- सुआलिन पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी जलाली थाना हरदुआंगज जनपद अलीगढ़ उम्र 48 वर्ष
• मु0अ0सं0- 25/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25/27 आर्म एक्ट थाना अकरावाद अलीगढ़
• मु0अं0सं0- 04/25 अन्तर्गत धारा 3/5(क)/8 गौवध निवारण अधि0 थाना बरला जनपद अलीगढ़