मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर में 50 हजार ग्रामों के 65 लाख से अधिक घरौनियों का किया गया डिजिटली वितरण
मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
जिले में 25184 लाभार्थियों को दिया गया लाभ अब तक 01 लाख 42 हजार 545 घरौनियां वितरित
प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियां) बने आर्थिक सुरक्षा की गारंटी: मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शनिवार को देशभर के 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियों) का वर्चुअली माध्यम से डिजिटली वितरण किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में किया गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न प्रदेशों के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद कर स्वामित्व योजना के माध्यम से उनके जीवन में आए बदलाव और योजना के फीडबैक पर चर्चा की।
कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह, मा0 एमएलसी डॉ0 तारिक मंसूर, मा0 जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती शकुन्तला भारती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर नन्ही बालिका साक्षी शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने घरौनी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की दिन ग्रामों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस कार्यक्रम से देशभर के विभिन्न राज्यों के करोड़ों लाभार्थी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े हुए हैं। इस विराट कार्यक्रम के माध्यम से गॉवों में रहने वाले लोगों को अपने घर का कानूनी हक दिया गया है, जिसे स्थानीय भाषाओं में कहीं घरौनी, कहीं मालम पट्टा, प्रॉपर्टी कार्ड या आवासीय पट्टा कहा जाता है लेकिन सभी का उद्देश्य आपके घर का अभिलेखीय प्रमाण पत्र आपको देना है। देश में अब तक लगभग 2.25 करोड़ परिवारों को उनके घरों का कानूनी हक दिया जा चुका है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने यूएनओ के एक सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि भारत में स्वामित्व योजना लागू होने से पूर्व ग्रामों में लोगों के पास उनके घरों का कोई मालिकाना दस्तावेज ही नहीं था और बिना कानूनी दस्तावेज के बैंक भी इनसे दूरी बनाकर रखते थे आज प्रॉपर्टी कार्ड से देश भर में 100 लाख करोड़ की आर्थिक गतिविधि का रास्ता खुल गया है। प्रॉपर्टी राइट्स मिलने से ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनेंगी। लोगों को विभिन्न आपदाओं के समय हुए नुकसान का दावा मिलने में आसानी होगी।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों को उनका स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के निवासियों को ही मिला है। देश में जहां अब तक लगभग 2.25 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं वहीं अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 80 हजार ग्रामों में 01 करोड़ से अधिक परिवारों को उनके घरों का मालिकाना हक प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 37 हजार 852 ग्रामों में 45 लाख 35 हजार 680 लोगों को स्वामित्व योजना से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी प्रदेश में लगभग 25 हजार ग्राम शेष हैं जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। अब तक जो नाली, रास्ता, और एक-एक फीट जगह के लिए विवाद हो जाते थे और कभी-कभी जघन्य अपराध का रूप ले लेते थे अब उन पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने बताया कि योजना की पारदर्शिता के लिए ग्राम पंचायतों की खुली बैठक आयोजित कर चूना डालकर और ड्रोन सर्वे के माध्यम से इन घरौनियों का डिजिटलीकरण किया गया है।
मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ हमारे ग्रामों में रह रहे लोगों को मिला है। जो परिवार वर्षों से अपने पुस्तैनी मकानों में रह रहे थे परन्तु उनके पास अपने घर का कोई अभिलेख नहीं था उनको अपने घर का मालिकाना हक दिलाने के लिए मा0 प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020 में आरम्भ की गई। इससे पूर्व किसी सरकार द्वारा इस बारे में नहीं सोचा गया, यह हमारे प्रधानमंत्री जी की ही दूरगामी सोच थी कि विगत 05 वर्षों में ही देशभर के करोड़ों परिवारों को उनके घरों का मालिकाना हक प्राप्त हुआ। आज प्रॉपर्टी कार्ड आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बन गए हैं, यह आत्मनिर्भरता की ओर महत्वपूर्ण कदम है।
पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 1241 राजस्व ग्राम एवं 1153 आबादी ग्रामों में से 753 ग्रामों में घरौनी वितरण का कार्य पूर्ण हो गया है। आज 25184 लाभार्थियों को घरौनियों का लाभ दिया गया है जिससे अब तक जिले में 01 लाख 42 हजार 545 लोगों को घरौनियों का वितरण पूरा हो गया है। कार्यक्रम जिले भर से आए 600 से अधिक लोगों को घरौनियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी और अन्य अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप तहसील कोल के 15 लाभार्थियों- गनेशी लाल, नौबत, निरंजन, जितेन्द्र, सतीश, दीनानाथ, भूपेन्द्र, मदनलाल, जयप्रकाश, किशनलाल, पीतम्बर, महादेवी, विजय कुमार वर्मा, ठाकुर दास एवं महेन्द्र सिंह को घरौनियों के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा, डिप्टी कलैक्टर पवन यादव, एडीएम कोल दिग्विजय सिंह, डीपीआरओ मो0 राशिद, एडीआईओ मनोरमा सिंह, ईडीएम मनोज राजपूत, ज्ञान मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
-----