76वां गणतंत्र दिवस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया

Aligarh Media Desk
0

 

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने गणतंत्र दिवस के मौके पर स्ट्रेची हॉल में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों की बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, तो हमें खुद से यह सवाल करना चाहिए कि हम अपने देश की प्रगति और समृद्धि में किस प्रकार और अधिक योगदान कर सकते हैं। इसका उत्तर नवाचार, प्रेरणा और समावेशिता की हमारी सामूहिक इच्छा में निहित है। उनहोंने कहा कि यह उद्देश्य हम तभी हासिल कर सकते हैं, जब हम शिक्षा के मिशन को मजबूत करें, एक दूसरे की प्रगति के कारक बनें और उद्देश्यपूर्ण नवाचार को बढ़ावा दें।

एनसीसी कैडेट्स की पारंपरिक परेड और तिरंगा ध्वज फहराने के बाद, कुलपति प्रो. खातून ने कहा कि शिक्षा प्रगति की नींव है, और जैसा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था, मानसिकता का विकास मानव अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। हमारी जिम्मेदारी केवल शैक्षणिक कार्यकर्मों तक सीमित नहीं है, हमें ऐसे व्यक्तियों की पीढ़ी तैयार करनी है जो न केवल ज्ञानी हों, बल्कि नैतिक, सहानुभूतिपूर्ण और सामाजिक रूप से जिम्मेदार भी हों।

उन्होंने यह भी कहा कि हमें एएमयू को एक ऐसा स्थान बनाने कि कोशिश जारी रखना चाहिए जहां विविधता में एकता का उत्सव मनाया जाए, समावेशन को बढ़ावा दिया जाए, और न्याय की रक्षा की जाए।

प्रो. खातून ने आगे कहा कि इस तकनीकी प्रगति के दौर में, एएमयू को एक ऐसा केंद्र बनना चाहिए, जो हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों पर शोध और नवाचार से समाधान प्रदान करे। जलवायु परिवर्तन से लेकर स्वास्थ्य देखभाल, डिजिटल परिवर्तन से लेकर ग्रामीण विकास तक, हमारा ध्यान जीवन को सुधारने और राष्ट्र को सशक्त बनाने वाले समाधानों पर होना चाहिए।

उन्होंने एएमयू की पहल का भी उल्लेख किया, जिसमें शिक्षकों को स्वेयम प्लेटफॉर्म के माध्यम से वाॅक/वेक/इलेक्टिव कोर्सेज विकसित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और पर्यावरण अध्ययन जैसे नए कोर्सेज को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई-अक्टूबर 2024 सत्र में 31 स्वेयम मूक तैयार किए गए और लॉन्च किए गए, जिनमें 20 विषयों को कवर किया गया और अब तक 16,365 छात्र इस में नामांकित हो चुके हैं।

प्रो. खातून ने एएमयू बिरादरी से भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एकजुट रहने, समर्पित और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर, हम सभी यह संकल्प लें कि हम सर सैयद के विजन और भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे। कुलपति ने कहा कि हम सब मिलकर एएमयू को प्रगति का प्रतीक, मूल्यों का आदर्श और इस महान राष्ट्र की शैक्षिक और सांस्कृतिक धरोहर का स्तंभ बनाएं।

इस अवसर पर एएमयू की छात्रा सैयदा जैनब राईस (बीए इंग्लिश) और छात्र शाहान उसमानी (एमबीबीएस द्वितीय वर्ष) ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का संचालन एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने किया।

कुलपति ने बाद में विश्वविद्यालय खेल समिति और दृष्टिहीनों के लिए अहमदी स्कूल द्वारा आयोजित मिनी-मैरेथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। पुरुषों के वर्ग में मो. कमर आब्दीन, हैदर अब्बास और कृष्णा सिंह ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में पुर्णिमा शर्मा, वंशिका राज और सरिका शर्मा ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अहमदी स्कूल द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस मैराथन में लड़कों के वर्ग में जीवन बाबू, जैन उसमानी और इरफान ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में आतिफा खातून, ताय्यब और जहरा बैतूल ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रातः काल में एसटीएस स्कूल और अब्दुल्ला हॉल में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों, संकायों, कॉलेजों, विभागों और स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया।

यूनिवर्सिटी के प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया, जिनमें कुलपति आवास, मौलाना आजाद पुस्तकालय, कला संकाय और विश्वविद्यालय के सभी स्कूल और कॉलेज शामिल थे। रजिस्ट्रार कार्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के समक्ष रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने राष्ट्रध्वज फहराया और कर्मचारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय की प्रमुख इमारतों जैसे प्रशासनिक ब्लॉक, एमए पुस्तकालय, विक्टोरिया गेट, विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम, बाब-ए-सैयद और कला संकाय भवन को तिरंगे रंगों में रोशन किया गया। कुलपति ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य सेवा का भी दौरा किया और वहां भर्ती बीमार छात्रों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने तथा रजिस्ट्रार ने सर सैयद हॉल के लॉन में वृक्षारोपण भी किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)