अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,(सू0वि0) अलीगढ़: निशानेबाजी में रानी लक्ष्मी बाई पुरुस्कार से सम्मानित अलीगढ़ की बेटी अरीबा खान को मण्डलायुक्त संगीता सिंह एवं एडीए वीसी अपूर्वा दुबे ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुष्प् माला पहनाकर सम्मानित किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि आपकी उपलब्धि निश्चित रूप से मण्डल की अन्य बेटियों एवं युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगी। आपने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को नया आयाम दिया है। मण्डलायुक्त से वार्ता के दौरान अरीबा खान ने बताया कि उन्हें पेंटिंग का भी शौक है।
अलीगढ़ के आजाद नगर निवासी प्रतिभाशाली और समर्पित निशानेबाज अरीबा खान को वर्ष 2023-24 के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा खेल के क्षेत्र में प्रशंसनीय उपलब्धि एवं शूटिंग में विशिष्ट कौशल की सराहना के लिए प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। विदित रहे कि 19 नवंबर 2001 को अलीगढ़ में जन्मी अरीबा खान ने अपनी प्रभावशाली उपलब्धियों के साथ खुद को एक शीर्ष स्तरीय निशानेबाज के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने 21 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 के ओलंपिक क्वालीफायर शामिल हैं। उन्होंने 7 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं, जिसमें विश्व चौम्पियनशिप में रजत पदक और अंतर्राष्ट्रीय जूनियर शॉटगन कप में स्वर्ण पदक शामिल है। उन्होंने 10 राष्ट्रीय पदक भी हासिल किए हैं, जिसमें एक जूनियर नेशनल चौंपियन का खिताब और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में कई पदक शामिल हैं। 2013 में अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए, अरीबा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदकों के साथ तेजी से प्रमुखता से उभरीं। तब से उन्होंने आईएसएसएफ विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप सहित दुनिया भर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भाग लिया और लगातार शीर्ष रैंकिंग और पदक अर्जित किए हैं। विशेष रूप से वह 2019 में भारत की शीर्ष क्रम की निशानेबाज बनीं और ट्रैप और स्कीट दोनों स्पर्धाओं में राष्ट्रीय टीम का एक अभिन्न अंग रही हैं। उनकी उपलब्धियों में व्यक्तिगत और टीम की सफलताएं शामिल हैं, जिसमें 2024 में 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक शामिल हैं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन एवं पिता मा0े खालिद खान भी उपस्थित रहे।
मतदाता फोटो पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं को कराए जाएंगे उपलब्ध
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (29 अक्टूबर 2024 से 08 दिसंबर 2024 तक) की अवधि में प्राप्त फार्म-6, एवं फार्म-8 के ईरोल अपडेट किए गए डाटा के सापेक्ष 24142 मतदाता फोटो पहचान पत्र संबंधित फर्म से प्राप्त कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय द्वारा मुख्य डाकघर के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा बुक करा दिए गए हैं। उन्हांेने संबंधित मतदाताओं से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित डाकघर या तहसील में संपर्क कर सकते हैं