उत्तर प्रदेश दिवस का कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में हुआ भव्य आयोजन
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
विभागीय योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप दिया जा रहा है। अन्त्योदय की भावना से कार्य करते हुए सभी वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार स्थापना के पर्याप्त अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए विकासोन्मुखी योजनाओं के संचालन के साथ ही मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार एवं नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। योगी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के माध्यम से जिले में हजारों सड़कें बनाई गई हैं।
मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक विरासतों, आध्यात्म व असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के साथ विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उत्तर प्रदेश का निवासी होने पर गर्व होना चाहिए।
मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि आज यह सुखद संयोग है कि उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है। अगर हमने आधी दुनियां की बात करना छोड़ दिया या उनके विकास के बारे में नहीं सोचा तो विकसित भारत का जो संकल्प मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लिया गया है उसे प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो सबसे बड़ा होता है उसकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है। आज उत्तर प्रदेश देश के पॉचवें हिस्से के रूप में अपना प्रतिनिधित्व कर रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम उत्तर प्रदेश का 75वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इतिहास को याद रखने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है। स्थापना दिवस के अवसर कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में तीन दिवसीय विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने जनपादवासियों से आव्हान किया कि वह प्रदर्शनी में आकर उत्तर प्रदेश के इतिहास को समझने के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों।
लाभार्थियों को मिले प्रमाणपत्र एवं प्रतिभाओं का हुआ सम्मान:
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला उद्योग केन्द्र की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत विष्णु कुमार वार्ष्णेय को 04 लाख, रेखा देवी एवं पंकज कुमार को 03-03 लाख, मनोज कुमार को 01 लाख एवं विवेक कुमार राघव को 50 हजार रूपये धनराशि के चैक के साथ ही 50 लाभार्थियों ओडीओपी योजना में टूलकिट प्रदान की गई। पंचायतीराज विभाग द्वारा स्टेट कंसलटेंट यूनिसेफ प्रदीप श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत बिजौली देशराज गिरि, इगलास कुवंरपाल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी कु0 अनुपमा सिंह, कु0 लक्षिता, डिप्टी सिंह, कम्यूटर ऑपरेट साफिया जावेद, खण्ड प्रेरक प्रदीप कुन्तैल, राहुल कुमार, ग्राम प्रधान जिरौली हीरासिंह प्रदीप कुमार, ताजपुर रसूलपुर सत्यपाल सिंह, अरनी- एकता कुमारी, पंचायत सहायक बझेड़ा आलोक कुमार, शाहजहांपुर कु0 पूजा गौतम, कांडली श्रीमती संगीता अनन्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कृषि विभाग द्वारा एफपीओ तेजस्वनी ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के योगेन्द्र सिंह एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए ग्रामीण उद्यमी संजेश कुमार को सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना के तहत सोरन सिंह, पूजा शर्मा एवं रजनी शर्मा और नंदनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत राजेन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, हिमांशु कुमार शर्मा, संगीता, हितेन्द्र सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने सूचना विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुलिस, श्रम, पशुपालन, एनआरएलएम, कृषि, नगर निगम, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद, बीएसए राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, एडीपीआरओ मो0 राशिद, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिवाकर त्रिपाठी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रतन प्रेम डीएवी बालिका इण्टर कॉलेज, चिरंजीलाल बालिका इण्टर कॉलेज, टीकाराम कन्या इण्टर कॉलेज, कस्तूरबा गॉधी आवासीय इण्टर स्कूल नगर एवं अतरौली टीकाराम इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन अर्चना फौजदार द्वारा किया गया।
---------