मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण
छात्र-छात्राओं के साथ मैस में भोजन कर परखी गुणवत्ता
बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत छात्रावास के द्वार पर बाउण्ड्री वाल निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए
विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पौधों की नियमित देखभाल के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: मण्डलायुक्त संगीता सिंह द्वारा शुक्रवार को अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षाओं में संवाद कर उनकी पढाई एवं करिकुलम एक्टिविटी व टाइम शेड्यूल की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ मेस में बैठ कर भोजन करने के साथ ही छात्र-छात्राओं से मेस के टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर सन्तोष प्रकट किया। उन्होंने निर्देशित किया कि मेस में खाना बनाने की सामग्री अलमारी में व्यवस्थित ढंग से रखी जाये और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हानें विद्यालय के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का बैकअप सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।
मैडीकल रूम का निरीक्षण में कार्यरत स्टाफ उपस्थित मिले। क्लास रूम व पुस्तकालय के निरीक्षण में पंखे गंदे पाये जाने पर उन्होंने उपकरणों समेत विद्यालय परिसर की नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में सीबीएसई की बेसिक पुस्तिकायें रखी जायें और छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अन्य आवश्यक पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था कराई जाए। जूनियर एवं सीनियर बालिका छात्रावास के निरीक्षण में छात्रावास के मुख्य द्वार पर बाउण्ड्री वॉल न होने पर उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा व गोपनीयता के दृष्टिगत अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (विश्व बैक खण्ड) को बाउण्ड्री वॉल बनवाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने इस दौरान विद्यालय प्रांगण वृक्षारोपण करने के उपरांत सभी पौधों की नियमित देखभाल किए जाने निर्देश देते हुए कहा कि कृषि, वन विभाग तथा उद्यान विभाग के सहयोग से रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जाए। निरीक्षण के समय उप श्रम आयुक्त सियाराम, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (भवन) ए के राही एवं प्रधानाचाय रोहित सारस्वत समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------