शूटिंग रेंज के सुदृढ़ीकरण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर संबधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को शूटिंग रेंज चंदौखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शूटिंग रेंज में प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षक की देख-रेख में शूटिंग का अभ्यास करते हुए पाए गए। मुख्य प्रशिक्षक नरेन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20-30 नियमित एवं अनियमित प्रशिक्षणार्थी आते हैं जिनमें ने 08 पूर्ण रूप से पंजीकृत हैं।
जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज के आसपास एवं अंदर समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सुगमता से संचालन के लिए पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने शूंटिंग रेंज में कैंटीन का संचालन कराए जाने, बाउण्ड्रीवाल की दीवारों पर पंेटिंग कराने और मुख्य द्वार पर शूटिंग रेंज का बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शूटिंग रेंज में समुचित प्रकाश एवं टॉयलेट व्यवस्था और आवश्यकतानुरूप इंटरलॉकिंग कराई जाए ताकि प्रशिक्षणार्थियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने शूटिंग रेंज के सुदृढ़ीकरण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर संबधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
प्रशिक्षणार्थियों ने अनुभव किए साझा:
इस दौरान जिलाधिकारी ने अभ्यास कर रहे बच्चों से वार्ता कर उनसे फीडबैक प्राप्त किया। दुर्गावाड़ी निवासी डीपीएस में हाईस्कूल की छात्रा अविका आनन्द ने बताया कि वह ट्रैप शूटिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने महानगर के निकट शांत वातावरण में शूटिंग रेंज का संचालन होने से उसके साथ ही अन्य बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा। दोदपुर निवासी ब्लॉसम स्कूल के कक्षा 9 के छात्र मुर्तजा शेरवानी ने बताया कि वह टैªप शूटिंग में प्रशिक्षण ले रहे हैं और जिले में शासकीय स्तर से शूटिंग रेंज का संचालन होने से निश्चित रूप से जिले के अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे। इसी प्रकार दुर्गावाड़ी आरव आनन्द ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए शूटिंग रेंज संचालन के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
----