अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|रविवार के दिन डॉ0 नागपाल आई एंड मैटरनिटी सेंटर विद्यानगर रामघाट रोड अलीगढ पर एक मेगा मल्टीस्पेशलिस्ट कैंप लगाया गया जिसमें करीब 300 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया।
इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ॰ सुमित नागपाल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू बं नागपाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ अनिल कुमार सिंह पैथोलॉजिस्ट डाॅ॰ अंकिता पाराशर आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज निशुल्क होगा|
जांच निशुल्क हुई एव नेत्र स्त्री रोग ऑपरेशन रियायती दरो पर किए गए। 15 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए पैथोलॉजी लैब में डॉ॰ अंकिता पाराशर ने रियायती दरों पर जाॅचें की।
इस कैम्प का संचालन नितिन बंसल एवं जावेद खान द्वारा किया गया।