एटा: कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, एक अभियुक्त को चोरी के पंखे व पंखुड़ियों सहित किया गया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0

कौशल प्रताप सिंह, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, एटा| राजकीय इण्टर कालेज एटा के जीव विज्ञान प्रयोगशाला के ताले तोडकर 15 पंखे, सीसीटीवी कैमरा व फर्नीचर आदि सामान चोरी हो जाने के संबंध में वादी श्री सुभाष सिंह पुत्र धनीराम  प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज एटा की सूचना पर दिनांक 05.11.2024 को मुअसं0– 509/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह  के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त वीरु पुत्र विनोद कुमार निवासी पराग डेरी के पास काशीराम कालौनी थाना कोतवाली नगर एटा को चैकिंग के दौरान द्वारा आज दिनांक 25.01.2025  को समय करीब 13:05 बजे सकीट रोड से चोरी के 06 पंखे व 01 एग्जॉस्ट फैन तथा 06 सीलिंग फैन की पंखुडी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|

गिरफ्तार अभियुक्त :

1. वीरु पुत्र विनोद कुमार निवासी पराग डेरी के पास काशीराम कालौनी थाना कोतवाली नगर एटा

बरामदगी –

1. 06 पंखे व 01 एग्जॉस्ट फैन व 06 सीलिंग फैन की पंखुडी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश चौहान

2. उ0नि0 श्री अनुराग सिंह

3. का0 मूलचन्द्र कोतवाली नगर 

4. का0 योगेन्द्र सिंह।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)