अलीगढ मीडिया डिजिटल, एटा| पुलिस का नया अजीबो गरीब कारनामा सामने आने से पुलिस की कार्यशैली व ईमानदारी पर सवाल खड़े हो गए है। जहां एक तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह क़ानून व्यवस्था को बेहतर करने पर लगे है वही ऐसे पुलिसकर्मी चंद पैसों के लिए पुलिस की छबि पर दाग़ लगा रहे है।कोतवाली नगर पुलिस के सिपाहीयों पर वारंटी को अरेस्ट करने के लिए 15000 रुपए लेने के बाद दोबारा पैसे मांगने का पीड़ित बृजेश ने लगाया आरोप। पीड़ित बृजेश कुमार ने आरोप लगाते हुये कहां कि पुलिसकर्मियों ने पहले भी उससे 15000 रुपए ले लिए हैं।
पीड़ित बृजेश कुमार ने बताया की वह वर्तमान में दो अलग-अलग मामलों में वादी है। कोतवाली नगर की मंडी चौकी पर तैनात सिपाही धर्म सिंह और ज्वाला सिंह वारंटियों की गिरफ्तारी के नाम पर प्रार्थी से अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रहे हैं।
मंडी चौकी के दोनों सिपाहीयों की पहले भी कई बार अधिकारीयों से हो चुकी है शिकायत। पीड़ित बृजेश कुमार का आरोप है कि सिपाहियों द्वारा उससे बार-बार रिश्वत के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
इस मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।बृजेश कुमार ने न्याय की अपील करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।एटा कोतवाली नगर के मंडी चौकी का है पूरा मामला
(रिपोर्ट:- कौशल प्रताप सिंह )