अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, इगलास|स्वॉट सर्विलान्स व थाना इगलास पुलिस नें मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किये हैँ| पुलिस नें बदमाशों से कब्जे से लूटी हुई धनराशि 1,25,500 /- रुपये, अवैध असलहा-कारतूस, 02 वॉकी-टॉकी, एक मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल बरामद किये हैँ|
चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम व तलाश वांछित अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन मे व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी इगलास श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व मे ऑपरेशन प्रहार के क्रम में स्वॉट / सर्विलान्स टीम व इगलास पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को समय 01.55 बजे दौराने पुलिस मुठभेड में एंगल फैक्ट्री इगलास मे हुई लूट मे राजस्थान से 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश सहित 02 अभियुक्त थाना इगलास क्षेत्र से गिरफ्तार एक घायल अवैध शस्त्र, कारतूस, 02 वॉकी-टॉकी मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल सहित कब्जे से लूट के 1,25,500 रुपये बरामद किये हैं ।
10जनवरी को एंगल फैक्ट्री ग्राम गुरसेना इगलास जनपद अलीगढ के अकाउंटेंट सुशील पाठक पुत्र सुरेश चन्द्र पाठक निवासी खारीवरी बुलन्दशहर अपने साथी के साथ फैक्ट्री के रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे समय 09.45 बजे सुबह गोरवा भोरवा रोड पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा सुशील पाठक से रुपयो भरा बैग जिसमे 04 लाख आदि नगद छीन लिये थे जिसके सम्बन्ध मे रति जिन्दल पत्नी सुरेन्द्र कुमार जिन्दल निवासी सिसियापाडा अलीगढ द्वारा तहरीर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना इगलास पर मु0अ0सं0 016/2025 अन्तर्गत धारा 309(4) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वॉट टीम व सर्विलान्स टीम लगाई गयी थी ।
शुक्रवार को स्वॉट/सर्विलान्स टीम व थाना इगलास पुलिस एंगल फैक्ट्री मे हुई लूट की घटना के अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी व तलाश मे मामूर थे तभी चैकिंग के दौरान थाना इगलास क्षेत्र मे डबल नहर के बीच की पटरी पर सासनी रोड की तरफ एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग कि गयी जिसमे अभियुक्त सौरभ उर्फ शुभम खटीक पुत्र चौब सिंह निवासी ग्राम दुलारा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा हाल पता महाराजा प्रोपर्टी अनिरुद्ध नगर मथुरागेट भरतपुर राजस्थान बाये पैर मे गोली लगने से घायल जिसे उपचार हेतु सी.एच.सी. इगलास मे भर्ती कराया गया। घायल अभियुक्त सौरभ उर्फ शुभम खटीक पर जनपद जयपुर राजस्थान से 25000 रुपये वर्ष 2024 मे इनाम घोषित है। पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध मे थाना इगलास पर मु0अ0सं0 029/2025 धारा 109 बी.एन.एस. (पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम सौरभ आदि पंजीकृत किया गया है।
...अपराध करने का शातिर तरीका
अभियुक्तगण सातिर किस्म के अपराधी है। इनके गिरोह मे राजस्थान, आगरा व अलीगढ आदि जनपदो के सदस्य है । ये लोग फैक्ट्री, ज्वैलर्स की दुकाने आदि जिनमे बडी-बडी रकम का लेन-देन होता है को चिन्हित कर कैश ले जाने वाले रास्तो पर रैकी करते है तथा ऐसे लोगो को जो बैंक मे रूपये जमा करने जाते है को अवैध शस्त्रो से डरा धमकाकर कैश छीन कर भाग जाते है। घटना के दौरान वॉकी-टॉकी का भी प्रयोग करते है। अभियुक्त सौरभ उपरोक्त द्वारा राजस्थान मे अपने साथियो सहित ज्वैलर्स की दुकान पर 80 लाख रुपये की लूट की गई थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 1145/2024 धारा 310(2), 324(2) बी.एन.एस. थाना मुहाना जयपुर दक्षिण पंजीकृत है। घायल अभियुक्त सौरभ उर्फ शुभम खटीक पर जनपद जयपुर राजस्थान पुलिस द्वारा 25000 रुपये का वर्ष 2024 मे इनाम घोषित किया गया है ।