#Atrouli| जवाँ और दादों पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार, मोटरसाईकिल समेत ई-रिक्शा बरामद

Chanchal Varma
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| थाना दादों पुलिस टीम ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, किया हैं उसके कब्जे से कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुईं हैं| अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दादों पुलिस टीम ने एक शातिर चोर रोबिन पुत्र संजय निवासी नरायनपुर नगला बंजारा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर सम्बन्धित मु0अ0सं0 337/24 धारा 331/305/317(2) बीएनएस थाना दादो अलीगढ़ को नगला परसी को जाने वाली सड़क पर नाला पुलिया से मय चोरी की एक मोटर साइकिल नं0 UP81DK5228 स्प्लैण्डर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त- रोबिन पुत्र संजय निवासी नरायनपुर नगला बंजारा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर

वहीं थाना जवाँ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर मय चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया ।जवाँ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर दुर्गेश पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम सरभन्ना थाना छतारी बुलन्दशहर एवं चन्दू पुत्र सलीम निवासी कमौना थाना छतारी बुलन्दशहर को चोरी करने के उपकरण 03 अवैध कोहनी व 01 अवैध बैण्ड लोहा व 01 अवैध ट्राली पम्पसैट व कोहनी लोहा मय एक ई-रिक्शा के साथ कस्वा जवां से गिरफ्तार किया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 06/2025 धारा 317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1.दुर्गेश पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम सरभन्ना थाना छतारी बुलन्दशहर

2.चन्दू पुत्र सलीम निवासी कमौना थाना छतारी बुलन्दशहर




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)