#Breaking: हरदुआगंज पुलिस ने जनपद की तीन पेट्रोल पंप को लूटने वाले पांच लुटेरे मुठभेड़ में दबोचे

Aligarh Media Desk
0


गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,  हरदुआगंज|जनपद के थाना हरदुआगंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 05 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गये हैं|इनके कब्जे से पुलिस को लूटी हुई धनराशि 22,000 /- रुपये, अवैध असलहा-कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुये हैं।

शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में एसपीआरए अमृत जैन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों ने बरला, थाना अतरौली व थाना हरदुआगंज में पेट्रोल पम्प पर लूट की घटनाओं को कारित किया गया था, दिनांक-28.12.2024 को समय-18.30 बजे थाना बरला क्षेत्र में श्री राम किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प मदापुर पर लूट की घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध में श्री ब्रजेश कुमार सिंह निवासी आलमपुर रानी थाना बरला जनपद अलीगढ द्वारा थाना बरला पर मु0अ0सं0-324/2024 धारा-309(4) बीएनएस भारतीय न्याय सहिंता 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। दिनांक-03.01.2024 को समय-21.30 बजे थाना अतरौली जनपद अलीगढ क्षेत्र में देव फ्यूलस पेट्रोल पम्प 12 नं0 नरौना पर लूट की घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना अतरौली जनपद अलीगढ पर श्री बासू भट्टर पुत्र प्रमोद निवासी अवन्तिका आर्य नगर कालोनी रामघाट रोड अलीगढ द्वारा मु0अ0सं0-30/2025 धारा-309(4) बीएनएस भारतीय न्याय सहिंता 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । दिनांक-03.01.2024 को समय-23.20 बजे थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ क्षेत्र में मोनिका एन्टरपाइजेज भारत पेट्रोलियम कलाई बम्बा पर लूट की घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ पर श्री रहमत खान पुत्र हसमत खान प्रबन्धक मोनिका एन्टरपाइजेज भारत पेट्रोलियम कलाई बम्बा द्वारा मु0अ0सं0-05/2025 धारा-309(6) बीएनएस भारतीय न्याय सहिंता 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । जिसमें अभियुक्तगण द्वारा लूट की घटना के दौरान पेट्रोल पम्प कर्मचारी विरेन्द्र को मारपीट कर घायल किया व नकदी के साथ मोटरसाइकिल भी लूटकर ले गये थे।

हरदुआगंज पुलिस ने जनपद की तीन पेट्रोल पंप को लूटने वाले पांच लुटेरे मुठभेड़ में दबोचे

बीती रात साधूआश्रम क्षेत्र में हुई मुठभेड़, गैंग लीडर गोली लगने से घायल

अन्य चार से असलाह और कारतूस समेत लूट की कुछ रकम हुई बरामद

चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकरी अतरौली श्रीमती सर्जना महोदया के पर्यवेक्षण में एवं पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु)/थाना प्रभारी श्री धनंजय सिंह एवं स्वॉट व सर्विलांस टीम व हरदुआगंज थाना की संयुक्त टीम के नेतृत्व में बाद पुलिस मुठभेड थाना बरला, थाना अतरौली व थाना हरदुआगंज की पेट्रोल पम्प की लूट की घटनाओं में सम्मिलित 05 अभियुक्त 1. जाहिद पुत्र जफर नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ 2. उमेश शर्मा पुत्र सतीश शर्मा नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ 3. आकाश पुत्र सतीश शर्मा नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ 4. हरेन्द्र ठाकुर पुत्र अमर सिंह नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ 5. गगन उर्फ गोगा पुत्र राजकुमार उर्फ डबलू सिंह उर्फ वर्मा जी नि0 ग्राम कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ पर थाना हरदुआगंज को दिनांक 10.01.2025 व समय 02.10 बजे कलाई बम्बा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ से गिरफ्तार किये गये । दौराने मुठभेड गिरफ्तार अभियुक्त जाहिद पुत्र जफर नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ घायल हुआ है । इस सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 12/25 धारा 109 (पु0मु0) बीएनएस 2023 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हरदुआगंज अलीगढ पर पंजाकृत किया गया है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान

दिनांक 10.01.2025 समय रात्रि 02.10 बजे  

कलाई बम्बा निकट कलाई गाँव थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ ।

बरामदगी का विवरणः-

04 तमंचा नाजायज 315 बोर एंव 03 खोखा कारतूस एंव 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एंव एक चाकू(छूरा) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पेलन्डर बिना नम्बर रंग काला व लूटी गयी रकम के 22000 रुपये ।

 हरदुआगंज जनपद अलीगढ पुलिस थाना प्रभारी श्री विपिन कुमार, हमराही अधिकारी / कर्मचारीगण के देखरेख शांति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वाँछित अपराधी में मामूर थे कि तभी हम पुलिस वाले कलाई बम्बा के पास पहुँचकर चेकिंग कर रहे थे कलाई गाँव की तरफ से मो0सा0 पर सवार होकर आ रहे व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालों को देखकर मो0सा0 पीछे मोडकर वापस चल दिये जैसे ही पुलिस वालों द्वारा तेज आवाज देकर रुकने के लिये कहा तो तेजी से मो0सा0 चलाते हुए भागे जैसे ही पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उक्त व्यक्तियों ने अपने को घिरता देख पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किये  जिससे पुलिस वालों  की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ । घायल अभियुक्त सहित कुल 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गये । जिसमें घायल अभियुक्त जाहिद पुत्र जफर नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ को वास्ते उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में जे0एन0 मेडिकल कालेज अलीगढ भेजा गया है ।

अपराध करने का तरीकाः गैंगलीडर अभियुक्त जाहिद उपरोक्त पर जनपद अलीगढ व जनपद बुलन्दशहर आदि में कुल 24 अभियोग पंजीकृत है यह शातिर किस्म का अपराधी है पूर्व में कई बार जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद हर बार नया गैंग बनाता है । इसके द्वारा गैंग के सदस्यो द्वारा पेट्रोल पम्पो की रैकी की जाती है तथा घटना वाले दिन यह टेम्पो या अन्य सवारियो द्वारा चिन्हित पेट्रोल पम्प के पास पहुचते है तथा घटना कारित कर पैदल-पैदल खेतो व जंगल के रास्तो से वापस आ जाते है| अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर थाना बरला, थाना अतरौली व थाना हरदुआगंज की पेट्रोल पम्प की लूट की घटना के जुर्म का इकबाल किया गया व इनसे लूटी गयी रकम की बरामदगी हुयी है ।

गैंगलीडर अभियुक्त जाहिद उपरोक्त पर जनपद अलीगढ व जनपद बुलन्दशहर आदि में कुल 23 अभियोग पंजीकृत है जिनका विवरण निम्नवत हैः-

आपराधिक इतिहास जाहिद उपरोकतः-

1.मु0अ0सं0 300/2018 धारा-457/380/411 भादवि

2.मु0अ0सं0 311/2018 धारा-379/411 भादवि

3.मु0अ0सं0 403/2020 धारा-3/5/8 गौवध अधि0 

4.मु0अ0सं0 414/2020 धारा-307 भादवि

5.मु0अ0सं0 466/2020 धारा-307 भादवि

6.मु0अ0सं0 467/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट 

7.मु0अ0सं0 469/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

8.मु0अ0सं0 498/2020 धारा-3/5/8 गौवध अधि0

9.मु0अ0सं0 50/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

10.मु0अ0सं0 48/2022 धारा 307 भादवि 

11.मु0अ0सं0 49/2022 धारा 3/5/8 गौवध अधि0

12.मु0अ0सं0 138/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट

13.मु0अ0सं0 70/2023 धारा 379/411 भादवि

14.मु0अ0सं0 227/2023 धारा 379/411 भादवि

15.मु0अ0सं0 365 /2023 धारा 379/411 भादवि

16.मु0अ0सं0 562/2023 धारा 457/380 भादवि

17.मु0अ0सं0 10/2024 धारा 380/411 भादवि

18.मु0अ0सं0 14/2024 धारा 379/411/482 भादवि

19.मु0अ0सं0 19/2024 धारा 398/401/411/413/414/482/382 भादवि व  3/25 आर्म्स एक्ट

20.मु0अ0सं0 05/25 धारा 309(6) बीएनएस 2023 थाना हरदुआगंज

21.मु0अ0सं0 30/25 धारा 309(4) बीएनएस 2023  थाना बरला

22.मु0अ0सं0 324/24  धारा 309(4)  बीएनएस 2023

23.मु0अ0सं0 012/25 धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट

अभियुक्त उमेश शर्मा उर्फ विक्की उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 05/25 धारा 309(6) बीएनएस 2023 थाना हरदुआगंज

2.मु0अ0सं0 30/25 धारा 309(4) बीएनएस 2023  थाना बरला

3.मु0अ0सं0 324/24  धारा 309(4)  बीएनएस 2023

4.मु0अ0सं0 012/25 धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट

अभियुक्त आकाश शर्मा उर्फ गोलू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 05/25 धारा 309(6) बीएनएस 2023 थाना हरदुआगंज

2.मु0अ0सं0 30/25 धारा 309(4) बीएनएस 2023  थाना बरला

3.मु0अ0सं0 324/24  धारा 309(4)  बीएनएस 2023

4.मु0अ0सं0 012/25 धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट


अभियुक्त हरेन्द्र ठाकुर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 05/25 धारा 309(6) बीएनएस 2023 थाना हरदुआगंज

2.मु0अ0सं0 30/25 धारा 309(4) बीएनएस 2023  थाना बरला

3.मु0अ0सं0 324/24  धारा 309(4)  बीएनएस 2023

4.मु0अ0सं0 012/25 धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट

अभियुक्त गगन उर्फ गोगा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 05/25 धारा 309(6) बीएनएस 2023 थाना हरदुआगंज

2.मु0अ0सं0 30/25 धारा 309(4) बीएनएस 2023  थाना बरला

3.मु0अ0सं0 324/24  धारा 309(4)  बीएनएस 2023

4.मु0अ0सं0 012/25 धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट


*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)