युवक के शव पास बैठी युवती हाथों को रगड़ कर दे रही थी गर्मी, परिजनों का हत्या का आरोप
हाथरस। दिनेश ने जाकर देखा तो दुर्गेश कुमार जमीन पर पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था। पेड़ पर एक मफलर बंधा हुआ था। जिसके पास बैठी युवती उसके हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी। जिसकी सूचना दिनेश ने अपने परिवार और पुलिस को दी। हाथरस में हसायन कोतवाली गांव सीधामई के जंगल में युवक का शव मिला है। शव के पास बैठी हुई युवती हाथों को रगड़ कर गर्मी दे रही थी। युवती के फोन पर ही मृतक का भाई मौके पर पहुंचा। मृतक के परिजन ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि गांव सीधामई में युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर दोनों परिवारों में पहले भी विवाद हुआ। कुछ दिन पहले हसायन कोतवाली में मामले पर सुलहनामा करा दिया गया। इसके बाद भी प्रेमी युगल एक-दूसरे से मिलते रहे। युवती के परिजन ने बार-बार समझाया गया, वह नहीं मानी