पति ने पत्नी को नर्स बनाने में झोंकी जमापूंजी, नर्स बनते ही छोड़ा साथ

Chanchal Varma
0
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, बहराइच। जिले में पति ने खेती करके पाई-पाई जोड़ी। छह लाख फीस देकर पत्नी को पढ़ाया। नर्स बनते ही उसने मुंह फेर लिया। वह प्रेमी संग रहने लगी।यूपी में बहुचर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण की तरह ही बहराइच में एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी को लखनऊ में रखकर जेएनएम का कोर्स करवा कर नर्स बनाया, लेकिन प्रेम प्रसंग में पड़कर अब पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद से पति दर-दर भटक रहा है और प्रकरण परिवार न्यायालय तक पहुंच गया है।मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी पंकज कुमार ने बताया कि साल 2018 में उनका विवाह थाना क्षेत्र की ही निवासी एक युवती के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनकी पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पंकज ने बताया कि वह किसान हैं, बावजूद इसके उन्होंने पत्नी के पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी


युवक के शव पास बैठी युवती हाथों को रगड़ कर दे रही थी गर्मी, परिजनों का हत्या का आरोप

हाथरस। दिनेश ने जाकर देखा तो दुर्गेश कुमार जमीन पर पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था। पेड़ पर एक मफलर बंधा हुआ था। जिसके पास बैठी युवती उसके हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी। जिसकी सूचना दिनेश ने अपने परिवार और पुलिस को दी। हाथरस में हसायन कोतवाली गांव सीधामई के जंगल में युवक का शव मिला है। शव के पास बैठी हुई युवती हाथों को रगड़ कर गर्मी दे रही थी। युवती के फोन पर ही मृतक का भाई मौके पर पहुंचा। मृतक के परिजन ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि गांव सीधामई में युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर दोनों परिवारों में पहले भी विवाद हुआ। कुछ दिन पहले हसायन कोतवाली में मामले पर सुलहनामा करा दिया गया। इसके बाद भी प्रेमी युगल एक-दूसरे से मिलते रहे। युवती के परिजन ने बार-बार समझाया गया, वह नहीं मानी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)