डीएम ने जिले में अवस्थित औद्योगिक आस्थानों के बारे में की जानकारी
अधिकारी एवं उद्यमी जिले में औद्योगिक विकास को आपसी समन्वय से आगे बढ़ाएं
सुगम यातायात के लिए स्थान चिन्हित कर यू-टर्न, डायवर्जन, वन-वे, नो-एंट्री के साइनेज लगाए जाएं
प्रमुख बाजारों एवं मार्गों से प्रातःकाल ही कूड़ा उठान समेत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अपनी प्रथम उद्योग बन्धु बैठक में जिले में अवस्थित वृहद एवं मिनी औद्योगिक आस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस पर उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में तालानगरी के साथ ही अतरौली, जवां एवं खैर में मिनी औद्योगिक आस्थान है जबकि गभाना के ख्यामई में लगभग 116 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जा रहा है जिसे दिसम्बर 2025 तक पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कि अलीगढ़ नोड का विकास यूपीडा द्वारा किया जा रहा है जिसमें दो इकाईयों द्वारा उत्पादन कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। जिले में 08 बड़ी मीट इकाईयां हैं जिनमें से वर्तमान में 02 इकाईयां बंद हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ताला उद्योग अलीगढ़ की पहचान है और इससे अलीगढ़ के साथ ही आस-पास के जिलों के मजदूर वर्ग की आजीविका चलती है। ऐसे में संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी आपसी समन्वय से उद्योगों की प्रगति के लिए प्रयासरत रहें।
समीक्षा बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में विद्युत आपूर्ति को पंचम सब स्टेशन से जोड़े जाने एवं 132 केबीए उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में अधिशासी अभियंता तृतीय विद्युत ने बताया कि 132 केबीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, जबकि तालानगरी को विद्युत उपकेन्द्र बौनेर से जोड़ने के लिए तकनीकी अनुमोदन हेतु प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। इस डीएम ने जल्द से जल्द विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। दाऊद खॉ स्टेशन के निकट स्टफिंग सेंटर की स्थापना के संबंध में अवगत कराया गया कि उद्यमियों की मांग पर डीएफसीसीआईएल भारतीय रेलवे की जीएसटी नीति के तहत सार्वजनिक निजी भागेदारी के साथ न्यू दाऊद खॉ में फ्रेट टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 2.7 किलोमीटर पहुॅच मार्ग का चौड़ीकरण के संबंध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है इस पर जिलाधिकारी ने एडीए एवं पीडब्लूडी को संयुक्त रूप से प्रस्तावित मार्ग का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने आद्योगिक आस्थान आईटीआई रोड पर क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत कार्य के संबंध में नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि 01 फरवरी ने नुमाइश भी आरम्भ होने वाली है ऐसे में आईटीआई रोड एवं नुमाइश रोड की मरम्मत का कार्य जल्द ही पूर्ण करा लिया जाए। इसके साथ ही डीएम ने नगर निगम को आईटीआई रोड के साथ ही क्वार्सी चौराहे से तालानगरी तक खराब स्ट्रीट लाइट्स के दुरूस्तीकरण के भी निर्देश दिए।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि विगत माह में जिलास्तर पर 1108 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से यूपीसीडा एवं एडीए का 01-01 प्रकरण समय सीमा के उपरांत निस्तारण के लिए लंबित है जबकि एडीए द्वारा 02 एवं वाट-माप विभाग द्वारा 01 प्रकरण का निस्तारण समय सीमा के उपरांत किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में समय सीमा का इंतजार न करें, आवेदन के प्राप्त होते ही उसके समाधान में लग जाएं। डीएम ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से जिले में स्थापित नवीन औद्योगिक इकाईयों के संचालन एवं उत्पादन की स्थिति स्पष्ट करने के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि इकाईयों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक मे 02 औद्योगिक ईकाईयों द्वारा स्टाम्प ड्यूटी छूट योजनान्तर्गत बन्धक बैंक गारन्टी को अवमुक्त या जब्त किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
व्यापार बन्धु बैठक में गॉधी पार्क पर शौचालय निर्माण के संबंध में नगर निगम ने बताया कि कार्य आरम्भ हो गया है जिसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में शहर के प्रमुख मार्गाे रेलवे रोड, शाहजमाल, रामघाट रोड, आगरा रोड पर जाम एवं अतिक्रमण की समस्या पर जिलाधिकारी ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सुगम यातायात के लिए स्थान चिन्हित कर यू-टर्न, डायवर्जन, वन-वे, नो-एंट्री के साइनेज लगाते हुए बनाए गए नियमों और प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि प्रमुख बाजारों एवं मार्गों से प्रातः 08ः30 बजे तक कूड़ा उठान समेत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रामघाट रोड स्थित विभिन्न विद्यालयों में आपसी समन्वय से छुट्टी के समय में अन्तराल कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक से पूर्व उद्यमियों एवं व्यापारियों ने जिलाधिकारी का अलीगढ़ में कार्यभर ग्रहण करने एवं प्रथम उद्योग बन्धु बैठक के लिए पुष्प् गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार समेत उद्यमी नेकराम शर्मा, सतीश माहेश्वरी, चन्द्रशेखर शर्मा, लल्लू सिंह, एन0के0 खान गॉधी, प्रदीप गंगा, दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----