#Breaking|..अंबेडकर की मूर्ति हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला, आगजनी और पथराव

Aligarh Media Desk
0

गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़| महानगर में मंगलवार की देर शाम बवाल हो गया। अंबेडकर की मूर्ति हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस पर पत्थर फेंके और उनके साथ मारपीट की। पुलिस की 4 बाइकों को फूंक दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सूचना पाकर 4 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। लाठी चार्ज कर बवाल करने वालों को खदेड़ा। पुलिस गांव के प्रधान और पूर्व प्रधान को घसीटकर ले गई। घटना रोरावर थाना क्षेत्र के भीमपुर इब्राहिमपुर गांव की है।

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया, पुलिस ने मूर्ति स्थापित करने से मना किया था। दोनों पक्ष के लोग एक दिन पहले एसडीएम से मिलने आए थे। तब मूर्ति न लगाने पर सहमत थे। आज शाम को पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने फोर्स पर पथराव किया। कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। जो भी दोषी होगा, उन पर कार्रवाई होगी। घटना में लोकल नेता भी शामिल हैं। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

भीमपुर इब्राहिमपुर में जाटव समाज ने 25 जनवरी को ग्राम समाज की जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई थी। इसी जमीन पर बघेल समाज मंदिर बनवाने की मांग कर रहा था। इस पर गांव के दो पक्षों में पिछले 3 दिनों से तनाव की स्थिति थी। आपस में बातचीत भी हुई, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।

बघेल समाज अंबेडकर मूर्ति का लगातार विरोध कर रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मंगलवार को मूर्ति हटाने पहुंची। लेकिन जाटव समाज ने इसका विरोध किया। पुलिस लोगों को मूर्ति के पास से हटाने लगी तो भीड़ उग्र हो गई। लोग मूर्ति को घेरकर बैठ गए। जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वह पुलिस से ही भिड़ गए। इसके बाद 4 थानों की पुलिस फोर्स को बुलाकर लोगों को जबरन हटाया गया। पुलिस ने वर्तमान प्रधान निर्देश लोधी और पूर्व प्रधान छत्रपाल को हिरासत में ले लिया है। गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

भीमपुर में हुई घटना के सम्बंध में भीम आर्मी सदस्य सचिन माईकल नें खेद व्यक्त किया है कुछ शरारती लोगों ने खाद के अधिकृत गढ्डों पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को रात्रि में लगा दिया था जो असंवैधानिक है तथा मैंने प्रशासन के सामने सभी समाज के लोगों से हाथ जोड़कर के कहा कि इस बाबा साहब की प्रतिमा का गैर कानूनी तरीके से लगाया हैं इसको कानूनी तरीके से लगाने का कार्य किया जाए तथा संविधान के विरोध में कोई कार्य न करें तथा में भारत के संविधान में अपनी आस्था रखता हूँ तथा में कानून का समर्थन करता हूं। एवं इस घटना पर जिन लोगों के खिलाफ गलत तरीके से पुलिस प्रशासन ने मुकदमे लगाए हैं उनको हटाए व इस घटना में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए। कुछ अराजक तत्व जो बहुजन समाज में हैं वह गलत तरीके से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का प्रयोग करते हैं जो कानून के विरुद्ध है ऐसे लोगों का और ऐसे संगठनों का समाज से बहिष्कार करना चाहिए।

#Aligarh पुलिस का प्रेस नोट👇

थाना रोरावर- ग्राम भीमपुर में दिनांक 26.01.25 से एक विषय चल रहा था, ग्राम के लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर एक अम्बेडकर जी की मूर्ति की स्थापना रातों रात की, उससे पहले उस काम को थाने के द्वारा रुकवाया गया था, आधा बना हुआ था उसको रुकवाया गया था, उसके दो-तीन दिन में उन लोगो के द्वारा रात में ही एक मूर्ति की स्थापना कर दी तब से ही प्रशासन व पुलिस लगातार बातचीत कर रही थी, तभी से फोर्स मौके पर मौजूद रही है, अलग-अलग स्तर पर वार्ता की गयी, आज दि0 28.01.25 को उनका एक प्रतिनिधि मडल डीएम व एसएसपी से वार्ता करने गया था, इसमें नियम के तहत किसी भी ग्राम सभा की जमीन पर कोई भी निर्माण नही कर सकता है, और मूर्ति की स्थापना भी नही की जा सकती है । जब दूसरे पक्ष से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दूसरा बघेल पक्ष के द्वारा एक मन्दिर बनवाया जा रहा है, मन्दिर की जगह उनके द्वारा बाउड्री बनवाया जा रहा था, तत्काल मन्दिर की बाऊड्री को भी नही बनने दिया जायेगा ।और मूर्ति भी नही लगने दी जायेगी । दोनो पक्ष के द्वारा आज डीएम व एसएसपी से वार्ता करने के उपरान्त मान गए थे । ये लगभग दो दिन से चल रहा था, जब शाम को पुलिस मूर्ति को हटवाने के लिए गई तो उस वक्त महिलाओं व वहा पर मौजूद लोगो के द्वारा पथराव किया गया था, और तीन- चार स्कूटियों में आगजनी की गई है । और दो पुलिसकर्मियों को चोटे आई है, उनको उपचार हेतु भिजवा दिया गया है । अभी मूर्ति हटवा दी गई है, मौके पर पर्याप्त फोर्स मौजूद है, स्थिति पूर्ण नियंत्रण मे है । महज 15 मिनट की अव्यवस्था हुई थी । इसमें प्रधान व पूर्व प्रधान को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है । यह आमतौर पर ग्राम की राजनीति से प्रभावित घटना है । आने वाले चुनाव से प्रेरित है, इसलिए हमने हिरासत मे लिया गया है ।




   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)