कानपुर में बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर की शौहर की हत्या, जेब में रखी सेक्सवर्धक दवा

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, कानपुर| उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर शौहर की जान लें ली|मौत के बाद बीबी नें उसकी जेब मे सेक्सवर्धक दवा की स्ट्रिप डाल दीं जिससे हत्या को सेक्स के दौरान गोलिया खाने से मौत का होना बताया जा सके|जब पुलिस नें तहकीकत की तों मामला साफ हों गया| 

यूपी के कानपुर मे प्रेमी रिहान की मुहब्बत मे पगलाई एक बच्चे की माँ शबाना ने अपने ही शौहर आबिद अली की साँसे तोड़ दी। आबिद की जेब से वियाग्रा की 8 टेबलेट मिली थी। शबाना ने सेक्सवर्धक दवा के सेवन से मौत होना बताया था। मगर जांच हुई तो केस खुल गया।

शबाना ने बॉयफ्रेंड रिहान व उसके दोस्त विकास की मदद से आबिद की उस समय जान ले ली जब वह सो रहा था। शबाना के भाई सलीम ने PM कराए जाने की मांग करते हुए हत्या का शक अपनी बहन पर जताया। जांच हुई तो केस खुल गया। शबाना व रेहान पकडे गए। विकास की तलाश जारी हैं।