महाभ्रष्ट हैं अलीगढ़ का खान अधिकारी, बेख़ौफ़ खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक!

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| आधी रात के अंधेरे में बड़े बड़े हाईवा ट्रकों में मिट्टी खनन कर ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है और यह सब कारोबार बेख़ौफ़ चल रहा है तथा शिकायत मिलने पर खानापूर्ति कर खनन माफियाओं को भरपूर संरक्षण मिल रहा है जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों का।

पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के द्वारा इस गम्भीर प्रकरण पर छानबीन की गई तो बेहद ख़तरनाक स्थिति का पता चला। समिति के प्रबंधक सचिव रंजन राना ने बताया कि पूरे शहर में खनन माफियाओं का जाल फैला हुआ है और स्थानीय पुलिस की थाना चौकी से लेकर खनन विभाग और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक तार जुड़े हुए हैं। अलीगढ में तैनात खान अधिकारी पूरी तरह खनन माफियाओ पर महेरबान हैं| घूसखोरी खुलेआम दफ़्तर में चल रहीं हैं| 

रंजन राना ने बताया कि अभी गत कुछ दिनों में उनके द्वारा साक्ष्यों के साथ खनन माफियाओं की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गयी थी परन्तु शिकायतों पर खानापूर्ति कर आख्या लगा दी गई है। जबकि सच्चाई यह है कि खनन माफियाओं ने पूरे प्रशासनिक तंत्र का मखौल उड़ाया हुआ है और वे स्वयं के प्रति बेख़ौफ़ हैं और अवैध रूप से अपनी कार्यशैली को लगातार अंजाम दे रहे हैं।

पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता रंजन राना ने जिलाधिकारी कार्यालय से अपील करते हुए कहा कि मिट्टी का हो रहा खनन एक गम्भीर समस्या है और समय रहते हुए इसकी रोकथाम अति आवश्यक है इसलिए खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक टास्क फोर्स के गठन की अति आवश्यकता है जिसमें ईमानदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित करने की आवश्यकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)