अलीगढ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो न्यूज़|सोमवार का दिन इतिहास में दर्ज होने जा गया है। डोनाल्ड जे. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में आयोजित किया गया है, इस बार ठंडे मौसम और सुरक्षा कारणों से बाहर की बजाय अंदर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) मिनिट टू मिनिट :
1. रात 8:00 बजे (आईएसटी):
संगीत प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत।
गायक कैरी अंडरवुड, क्रिस्टोफर मैक्चियो, और ली ग्रीनवुड अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
2. रात 10:30 बजे (आईएसटी):
ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ।
उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस भी शपथ।
3. रात 11:00 बजे (आईएसटी):
उद्घाटन भाषण: ट्रंप अपनी नीतियों और "अमेरिका फर्स्ट" विजन पर बात की
4. रात 12:00 बजे (आईएसटी):
सैन्य परेड और पारंपरिक लंच।
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन इस समारोह में शामिल हुये| सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहीं हजारों अधिकारी तैनात रहें।