BreakingNews: मौनी अमावस्या स्नान से पहले महाकुंभ में बड़ा हादसा, मची भगदड़, 13 अखाड़ों ने स्नान रोका

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, उत्तर प्रदेश- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते भगदड़ जैसी स्थिति हो गई, रात्रि करीब 1:00 बजे कि यह घटना बताई जा रही है, जिसमें कई महिलाओं का दम घुटने से बेहोश हो गई। जिन्हें प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है वहीं बेहोश महिलाओं के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है।इस हादसे को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अपना अमृत स्नान फिलहाल रोक दिया है. अखाड़ों के साधु-संत अपने शिविरों को वापस लौट गए हैं. क्योंकि उनका मानना है कि अगर ऐसे हालात में वह स्नान के लिए जाएंगे तो हालातो को काबू में लाना बमुश्किल हो जाएगा. सभी अखाड़ों ने सामूहिक रूप से जनहित में ये फैसला लिया है.

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से देर रात भगदड़ जैसी स्थिति हो गई |

ब्रेकिंग न्यूज़ महाकुंभ प्रयागराज:सूत्रों के मुताबिक भगदड़ में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। 

काफी संख्या में श्रद्धालु घायल है 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अखाड़ों ने अपना शाही स्नान रद्द कर दिया है।

पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात की।

फिलहाल हालात काबू में है लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। 

श्रद्धालु संगम घाट पर नहाना चाहते हैं। भीड़ का सारा दबाव संगम नोज के आसपास पर बहुत ज्यादा है।



हादसे पर 10 बड़े अपडेट

 • ज़्यादा भीड़ की वजह से कुछ महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं 

• त्रिवेणी पर कुछ महिलाएं घायल हो गईं, तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया

• घायल महिलाओं को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया 

• अपार भीड़ को देखते हुए 13 अखाड़ों के शाही-संतों ने अमृत स्नान को टाला

• पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर हालात का जायजा लिया

• घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया

• गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया

• अति गंभीर को स्वरुप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गयाकई लोगों के परिजन गायब हो गए,

 • वह परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंचे

वहीं विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, "संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है ..."

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)