#Video_Breaking: अलीगढ़ में क्वार्सी ने किया चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा

Aligarh Media Desk
0

थाना क्वार्सी पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार 

कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एलईडी, अवैध तमंचा कारतूस व चोरी करने के उपकरण आदि किए बरामद 

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना क्वार्सी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 नफर अभियुक्त 1.सलमान पुत्र मुन्ना निवासी मियां की सराय सदिया वाली मस्जिद के पास थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ 2. शादाब उर्फ वसीम पुत्र अब्दुल करीम उर्फ अब्दुल सलाम निवासी हिना स्कूल वाली गली नई टीन वाली मस्जिद के पास भुजपुरा थाना कोतवालीनगर जनपद अलीगढ 3. मुबीन पुत्र यासीन निवासी जोनी वाली गली मदीना मस्जिद के सामने रोरावर थाना रोरावर जनपद अलीगढ को चोरी की मोटरसाइकिल, एलईडी, अवैध तमंचा कारतूस व चोरी करने के उपकरण आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- धारा 317(2), 317(5), 112 बीएनएस व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1.सलमान पुत्र मुन्ना निवासी मियां की सराय सदिया वाली मस्जिद के पास थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ 

2.शादाब उर्फ वसीम पुत्र अब्दुल करीम उर्फ अब्दुल सलाम निवासी हिना स्कूल वाली गली नई टीन वाली मस्जिद के पास भुजपुरा थाना कोतवालीनगर जनपद अलीगढ

3.मुबीन पुत्र यासीन निवासी जोनी वाली गली मदीना मस्जिद के सामने रोरावर थाना रोरावर जनपद अलीगढ 


अभियुक्त सलमान पुत्र मुन्ना उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 462/2014 धारा 394/504/411 भादवि थाना देहलीगेट अलीगढ 


अभियुक्त शादाब उर्फ वसीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः- 

1.मु0अ0सं0597/13 धारा 393 भादवि थाना गाँधी पार्क अलीगढ

2.मु0अ0सं0-274/2008 धारा  2/3 गैगस्टर एक्ट  थाना देहली गेट अलीगढ 

3.मु0अ0सं0-452/2006 धारा   398/401 थाना देहली गेट अलीगढ 


अभियुक्त मुबीन पुत्र यासीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः

1.मु0अ0सं0-043/2014 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली नगर अलीगढ 

2.मु0अ0सं0-236/2004 धारा    3/25 आर्म्स एक्ट थाना देहली गेट अलीगढ 

3.मु0अ0सं0-274/2008 धारा  2/3 गैगस्टर एक्ट  थाना देहली गेट अलीगढ 

4.मु0अ0सं0-452/2006 धारा   398/401 थाना देहली गेट अलीगढ 

5.मु0अ0सं0-453/2006 धारा    3/25 आर्म्स एक्ट  थाना देहली गेट अलीगढ 

6.मु0अ0सं0-384/2020 धारा  13जी एक्ट थाना देहली गेट अलीगढ

7.मु0अ0सं0 204/20 धारा 34/384/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर अलीगढ 

8.मु0अ0सं0 125/17 धारा 420/406/323/504/506/452 भादवि थाना देहली गेट अलीगढ

9.मु0अ0सं0 241/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज  

👉गिरफ्तारी का स्थान

फोर्ट इन्कलेव से रामगढ पंजीपुर की तरफ मोड थाना क्वार्सी अलीगढ 

👉बरामदगी का विवरण

एक तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक तमन्चा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 12 बोर,  एक छुर्रा नाजायज, एक मोटर साइकिल होन्डा शाईन बिना नम्बर व एक एलईडी सैमसंग, एक बैग में चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण ( एक टेलीवर(सव्वल), एक कटर(काती), एक ब्लेड आरी, एक पेचकस, एक रिन्च(एडजस्टेबिल)


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)