#Breaking| हरदुआगंज के सपेरा भानपुर में दों पक्षो में टकराव, प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पथराव

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| तालानगरी चौकी के अधीन सपेराभनपुर गांव में अनुसूचित जाति के दो पक्षों में मामूली विवाद ने उग्र रूप लें लिया| एक विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष डा0 बी0आर आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। जबकि दूसरे ने पथराव कर दिया|सूचना पाकर मौके पर पहुँचकर पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर रहीं है। 


अलीगढ मीडिया को मिली जानकारी के मुताविक दों पक्षो में मामूली विवाद दें तूल पकड़ लिया, देखते ही देखते मामला पथराव में बदल गया, बताया जा रहा है कि दलित समाज की युवती ने राह गुजरने पर कुछ लोगों ने कमेंट पर दिया जिसके विरोध करने पर मामला टकराव में बदल गया| जानकारी मिलने पर सीओ अतरौली समेत थाना प्रभारी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गये और स्थिति को काबू में किया| सीओ के मुताविक दों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीं है|



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)