अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़: मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड लोधा की ग्राम पंचायत ताजपुर रसूलपुर स्थित आरआरसी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आरआरसी केन्द्र का निर्माण वर्ष 2023-24 में हुआ है। ग्राम में 01 कूडा गाडी कियाशील है, जिसको चलाने के लिए पंचायत द्वाराएक अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखा गया है। कूडा गाडी प्रतिदिन 200 परिवारों से घर-घर जाकर कूडा एकत्र करती है। गाँव में अब तक लगभ 54 हजार रूपये स्वच्छता शुल्क के रूप में संग्रहित किए गए हैं। एकत्रित कूडे का पृथक्कीकरण कर उससे वर्मी कम्पोस्ट खाद बनायी जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कचरा से कंचन केन्द्र पर पेन्टिंग कराने एवं ऐसे उद्यम जो स्वच्छता संग्रहण शुल्क नहीं दे रहे है, उनसे सम्पर्क कर शुल्क संग्रहित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटर को नियमित रूप से क्रियाशील रखा जाए ताकि ग्राम में स्वच्छता स्थापित हो सके।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी लोधा, प्रधान ग्राम, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----