विद्युत विभाग द्वारा नगला मानसिंह के वाशिंदों के साथ सौतेला व्यवहार, प्रदर्शन की चेतावनी

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| बीते 16 वर्षों से बांस के डंडों पर बिजली के तारों को खींच कर ले जाने वाले अलीगढ़ नगर निगम के मोहल्ला नगला मानसिंह के वाशिंदों का उस समय आक्रोश फूट गया जब लंबे अरसे से विद्युत विभाग द्वारा नगला मानसिंह के वाशिंदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा था, जिसमें मोहल्लेवासी विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से दूर दूर से  लकड़ी के खंभे और मकान की छत से होते हुए बिजली के तारों को लेकर अपने-अपने घरों में आपूर्ति कर रही थी|  इसी दरमियान मौसम खराब व बारिश के चलते मकान में करंट दौड़ जाना करंट के चलते, आपसी विवाद झगड़ा होना एक बड़ा कारण बन गया|

 मोहल्ले वासियों ने की समस्या को लेकर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सहसंयोजक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 26 दिसंबर को भूख हड़ताल कलैक्ट्रेट पर किया गया था। जिसमें ए डी एम सिटी महोदय द्वारा किसान नेता व वाशिंदों को आश्वासन दिया गया कि तीन दिवस के भीतर बिजली समस्या का समाधान कर दिया जाएगा परंतु एक हफ्ते का समय बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर जाने की जहमत नहीं उठाई,  ग्रामीण और किसान नेता पुनः 2 जनवरी को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए और उनका मानना था की 2 जनवरी से उक्त समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा जाए जाएगा परंतु सुबह से शाम हो जाने के बाद नगर मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा जी ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसान नेताओं व नगला मानसिंह के वाशिंदों को समझा बुझाकर अनिश्चितकालीन धरना को इस आश्वासन से समाप्त कराया कि सोमवार को वह किसान व मोहल्ले वासियों की समस्या को लेकर स्वयं संज्ञान में लेकर समस्या का निदान कराएंगे|

 , इस मौके पर , मोर्चा संयोजक विवेक श्री वशिष्ठ,दीपक पंडित राष्ट्रीय प्रवक्ता, शैलेन्द्र यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, धीरज सिंह राष्ट्रीय महासचिव भानु, राष्ट्रीय सचिव सैय्यद शहजाद हुसैन, जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह, युवा प्रदेश अध्यक्ष आसीफ ख़ान,हबीब अहमद जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, विजय राजपूत, अरुण यादव, महानगर सचिव लालाराम गौतम, आदि सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)