Breaking News: देर रात यूपी की नौकरशाही में बहुत बड़े तबादले... पढ़िए पूरी लिस्ट!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में देर रात बड़ा बदलाब किया गया है|अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताविक संजय प्रसाद की धमाकेदार वापसी हुईं है उन्हें प्रमुख सचिव ग्रह गोपन का चार्ज मिला है।

दीपक कुमार अपर को मुख्यसचिव बेसिक शिक्षा जबकि अलोक कुमार को अब प्रमुख सचिव इंडस्ट्री बनाया गया है। यह अलोक का प्रमोशन माना जा रहा है। वेंकटेश्वर लू को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का भी चार्ज मिल गया है। वो परिवहन के भी बॉस है।

सुप्रीम कोर्ट कांड के बाद राजेश सिंह की होमगार्ड में वापसी हों गई है। और अब वह अपर मुख्य सचिव बनाए गए है। जबकि बाबू लाल मीणा का एक और विभाग कम हो गया है। 

नरेंद्र भूषण से पंचायत राज विभाग हटाया गया। उन पर राजभर भारी पड़े। और नरेंद्र अब प्राविधिक शिक्षा देखेंगे। जबकि बिना मीणा से आयुष विभाग हटाया गया। अनिल गर्ग ताकतवर बनकर उभरे हैँ । उन्हें सिंचाई के साथ कारागार विभाग का भी चार्ज मिला हैं, अब वह चार और निगमों का साथ में चार्ज संभालेंगे|


लखनऊ।रिटायर्ड डीजी एसएन साबत यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष बने ।परसों ही डीजी सीबीसीआईडी के पद से रिटायर हुए थे एस एन साबत। 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं एसएन साबत।