11 जनवरी से 22 जनवरी तक हर घर पर भगवा पताकाएं लहराएंगे
,श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ पर हुई महाआरती एवं सुन्दर कांड का पाठ
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ| अयोध्याजी मे श्री राम जन्म भूमि मंदिर मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ सम्पूर्ण भारतवर्ष मे धूमधाम से मनाई जा रही है । भारतीय काल गणना के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी को हुई थी तदानुसार इस वर्ष जनवरी मास मे पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को मनाई गई है । इसे प्रतिष्ठा द्वादशी का नाम दिया गया है । इसी श्रंखला मे श्री वार्ष्णेय मंदिर मे विशेष आयोजन किया गया । सम्पूर्ण मंदिर परिसर मे प्रातः से ही भगवा पताका लहरा रही थी ।
भगवान् श्री राम जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही सुन्दर कांड का पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया । तदुपरान्त प्रसादी का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधे श्याम गुप्ता स्क्रेप ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या जी से भी यह आवाहन किया गया है कि अयोध्या में पुनर्प्राण प्रतिष्ठा उत्सव प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में प्रत्येक वर्ष इतनी भव्यता से मनाया जाना चाहिए जैसा कि भगवान श्रीराम जी के लंका विजय के पश्चात अयोध्या लौटने पर पूरे देश में जितनी भव्यता से दीपावली मनाई गई थी । इस अवसर पर आज यहां राम भक्तों द्वारा यह कार्यक्रम जोशोखरोश के साथ मनाया जा रहा है । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवं युवा नेता राहुल स्क्रेप ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम अलीगढ महानगर मे 22 जनवरी तक निरंतर होते रहेंगे ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर मे हुई महा आरती मे मुख्य रूप से श्री वार्ष्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , एल डी वार्ष्णेय , मन्दिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , धीरेंद्र गुप्ता फोटो , बृजेश कंटक , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , श्याम जी कपड़े वाले , अतुल सी ए , उमेश सरकोंडा , पूनम सरकोंडा , अनूप गुप्ता , अलपा गुप्ता , यतीश वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय , योगेश वार्ष्णेय बंटी , पूर्व पार्षद अलका गुप्ता , राजू गनपत , राहुल स्क्रेप ,नीरू गुप्ता , अनुपम सज्जू , निलियम वार्ष्णेय , कमल गुप्ता गारमेंट्स , अंकित वार्ष्णेय , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , शैल वार्ष्णेय , खुशबू वार्ष्णेय , अनिल वार्ष्णेय सासनी वाले , नितिन स्वरूप वेबसाइट , पारस गुप्ता , शैलू प्रधान , लीना वार्ष्णेय , लव गुप्ता , दामिनी गुप्ता , जितेंद्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , गौरव ब्रास , शिवानी ब्रास , कृष्ण कुमार सीटू , घनेन्द्र वार्ष्णेय , मिलिंद वार्ष्णेय , गौरव एल्डरोप , खुशी वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय पीतल, राजेश सेंचुरी ,श्याम वार्ष्णेय , अंकित वार्ष्णेय भगत , तन्मय वार्ष्णेय , आशीष राजा वार्ष्णेय , दीपांशु वार्ष्णेय , भरत गुप्ता ओफ़्सेट , तनुराग वार्ष्णेय , वीरेश वार्ष्णेय , दीप गुप्ता दीप लाइन , मोहित वार्ष्णेय , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला , लक्ष्मी वार्ष्णेय , मुदित वार्ष्णेय शारदा , गौरव केमिकल , संदीप वार्ष्णेय घी , किशोर कुमार के के आई टी आई , गिरीश वार्ष्णेय , गिरधर वार्ष्णेय , गुंजीत वार्ष्णेय साडी , सुमित साइंटिफिक , हिमांशु वार्ष्णेय , मनीष नीलगिरी , मनीष गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , आकाश वार्ष्णेय , निर्भय गुप्ता , आदि उपस्थित थे ।