सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ ‘आशीर्वाद समारोह’, विद्यार्थियों ने अनोखी प्रस्तुति देकर मन मोहा।

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल- जनपद अलीगढ़ में शनिवार को विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, खैर मार्ग में कक्षा द्वादश के भैया-बहिनों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना देते हुए ‘आशीर्वाद समारोह’ का आयोजन किया गया।

भैया - बहिनों के कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक गोविंद जी, रेडियंट स्टार इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या एवं विद्यालय की समिति सदस्य अंजू राठी, प्रबन्धक डॉ. राजीव अग्रवाल, उप प्रबंधक राजा बाबू वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार गौड़, प्रांत प्रतिनिधि दयाल जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। विद्यालय की बहिनों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने आगंतुक अतिथियों का कराया परिचय 

कक्षा एकादश की बहिन माधवी ने स्वागत भाषण दिया। कक्षा 12 के भैया दिव्यान्श ने शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएँ अभिव्यक्त कीं। आचार्या कीर्ति द्वारा आशीर्वाद भाषण प्रस्तुत किया गया।कक्षा द्वादश के छात्रों द्वारा शिक्षकों को टाइटल दिये गए। आचार्य मदन मोहन द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। बहिन तान्या द्वारा कक्षा एकादश के भैया बहिनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आचार्य दिनेश पाल सिंह, विजय अग्रवाल एवं नरेंद्र पाल सिंह  द्वारा शुभकामना संदेश दिया गया। कक्षा द्वादश की बहिन प्रेक्षा द्वारा विद्यालय जीवन के अनुभव प्रस्तुत किए गए। कक्षा एकादश की बहिन दिव्या ने स्वागत गीत के माध्यम से आगंतुकों का स्वागत किया।

मिस्टर एंड मिस फेयरवेल में परिचय, उनके हुनर, प्रश्नोत्तर एवं व्यक्तिव के आधार पर सर्वश्रेष्ठ का चयन हुआ।

आचार्य विनोद कुमार शर्मा ने सभी को उनकी आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु ध्यान रखने योग्य आवश्यक जानकारियाँ दीं।एकादश की बहिन दिव्या द्वारा प्रस्तुत गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।बहिन प्रियांशी एवं सारथी द्वारा नृत्य के माध्यम से गीत प्रस्तुत किया।भैया दिव्यान्श मिस्टर फेयरवेल एवं बहिन वंदना चौधरी मिस फेयरवेल बने। स्वरित माथुर फ़र्स्ट रनरअप एवं प्रेक्षा सेकंड रनरअप रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार गोविंद जी ने कहा कि हमारा जीवन संवेदनाओं से जुड़ा हो। आपका इस विद्यालय से बाह्य जुड़ाव न हो वरन जब भी आप जीवन ने आगे कुछ भी करें आपका व्यक्तित्व में इस विद्यालय के संस्कार झलकने चाहिए।रेडिएंट स्टार्स की प्रधानचर्या एवं विद्यालय की समिति सदस्य अंजू राठी ने कहा कि आप अगर अपने माता – पिता के सपने को साकार रूप दे देंगे तो समझिए आप सफल हैं। आपने जो भी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं आप उनको पूरा करने का भरसक प्रयास करें। प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि जीवन में शिक्षा अर्जन के प्रारम्भ से विद्यालय में रहकर अब तक इतने वर्षों में आप सभी ने अनेकों सुखद पल सँजोये होंगे। ये जीवन काल के स्वर्णिम पल होते हैं। अब आप अपने भविष्य में बड़े बदलाव की ओर बढ़ चले हैं ।विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि आज आपके जीवन का सुखद अध्याय पूर्ण हो रहा है और आज ही आपके जीवन का नया अध्याय प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर आपको शुभकामनाएँ। और सभी द्वादश के भैया - बहिनों को उपहार प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन नीलम भारद्वाज एवं सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में बहन ऋचा एवं राधिका ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर अभिभावक प्रतिनिधि अनुराग जी, भाग प्रचारक कन्हैया जी, भाग कार्यवाह दीपक जी, पूर्व छात्र प्रणव शर्मा, सुमित गुप्ता, रबीन्द्र जोशी, भानू प्रताप आर्य, मोहित शर्मा, शिवांग वार्ष्णेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)