महाकुंभ मेले में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं की आत्मिक शांति, सनातन धर्म के उत्थान के लिए रामलीला मैदान में 785 वां हवन हुआ संपन्न

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़- श्री गंगा सेवा समिति (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में हवन मंडल सेवा समिति द्वारा 785 वां हवन  अचलेश्वर  मंदिर के सामने रामलीला मैदान हरिगढ़ में संपन्न हुआ। यज्ञ में महाकुंभ मेले में दिवंगत  हुए श्रद्धालुओं की आत्मिक शांति, सनातन धर्म के उत्थान तथा महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की निर्विघ्न व सफल यात्रा की कामना से आयोजित किया गया  वक्ताओं ने यज्ञ व महाकुंभ मेले के  बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कुंभ मेले में विश्व भर से लोग आ रहे हैं तथा सभी श्रद्धालुओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीने अभूतपूर्व व्यवस्था की हैऔर बताया कि यज्ञ  प्राय: लोग अपने कल्याण के लिए करते हैं किंतु गंगा सेवा समिति लोक कल्याण  की कामना से सनातन धर्म के उत्थान, श्रद्धालुओं की आत्मिक शांति, तथा सभी गंगा भक्तों की कुंभ यात्रा सफल होने के लिए कर रही है 

कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम यज्ञ कार्यक्रम सर्व श्री आचार्य पंडित नंदलाल झा, आचार्य पंडित आदित्य नारायण अवस्थी पंडित मुनीश शर्मा शास्त्री, पंडित नरेश शर्मा शास्त्री, पंडित गिरीश उपाध्याय, आदि आचार्यों द्वारा संपन्न कराया गया कार्यक्रम के संबंध में ठाकुर श्यौराज सिंह, श्रीमती विजय सिंह, वीरेंद्र शर्मा भैया जी, राज नारायण सिंह, सेवाराम शर्मा, रामकुमार शर्मा, मनोज शैली आदि इस यज्ञ कार्यक्रम के यजमान श्री गंगा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्यौराज सिंह व उनकी धर्मपत्नी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया जी रहे।  में सर्व श्री दया शंकर शर्मा,  गिर्राज शर्मा, धर्मेंद्र स्वामी, किरण कुमार झा, श्रीमती आभा वार्ष्णेय,  श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती कल्पना वार्ष्णेय, रामप्रकाश सूर्यवंशी ओपी वर्मा लालाजी, सुरेशचंद्र कुंतल ,अंशुल शर्मा ,किशोर कुमार शर्मा, विजय चौहान प्रवीण शर्मा, अजय शर्मा, पंडित बाबूलाल शर्मा (एसजेडी) नारायण दत्त शर्मा,सत्येंद्र कुमार शर्मा, जवाहरलाल शर्मा, कमल कुमार शर्मा, मुनि देव मिश्र, जगवीर प्रसाद मिश्रा, विजय प्रकाश वत्स रामकुमार भारद्वाज राम प्रकाश शर्मा, राम गोपाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा, वेद्य रामकुमार शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और सभी को जलपान कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)