मा0 प्रभारी मंत्री जी ने साथिनी में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में नवनिर्मित स्मार्ट ब्लॉक का किया उद्घाटन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा विकासखण्ड इगलास के ग्राम पंचायत साथिनी में आंगनबाड़ी कंेद्र-01 व 02 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साथिनी-01 पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा अग्रवाल एवं सहायिका कुसुम देवी ने बताया कि केंद्र पर 206 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 14 धात्री, 17 गर्भवती एवं 03-06 वर्ष के 78 बच्चे शामिल हैं। इसी प्रकार साथिनी-02 पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधुरानी गौड़ एवं सहायिका पुष्पा देवी ने बताया कि केंद्र पर 186 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 12 धात्री, 15 गर्भवती एवं 03-06 वर्ष के 86 बच्चे शामिल हैं। मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे- राधा, नीशू, गायत्री एवं शिवांश का अन्नप्राशन एवं श्रीमती प्रिया देवी व श्रीमती कुसुम देवी की गोदभराई कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। मा0 मंत्री जी ने आंगनबाड़ी केंद्र के लिए किट, पाठ्य पुस्तकें एवं बच्चों को मिलेट्स से बने व्यंजन वितरित किये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी इगलास विष्णु कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में नवनिर्मित स्मार्ट ब्लॉक का किया उद्घाटन:
प्रदेश के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत नौरंगी लाल राजकीय इण्टर कालेज में नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रागंण में नवनिर्मित स्मार्ट ब्लॉक का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, मा0 एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौधरी ऋषिपाल सिंह, माननीय विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, माननीय विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, माननीय विधायक छर्रा ठा0 रवेंद्र पाल सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 सर्वदानन्द, प्रधानाचार्य रवीन्द्र पाल सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया ।
मा0 मंत्री जी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ़ जनपद का यह प्राचीन विद्यालय है, जो कि एक विद्या का मन्दिर है, इसमें आकर वह अपने आप को अभिभूत महसूस कर रहे हैं। मा0 मंत्री जी की अगुवाई में एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौधरी ऋषि पाल सिंह एवं कोल विधायक श्री अनिल पाराशर पाराशर जी ने विद्यालय के विकास के लिए 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही विद्यालय में 20 से 30 मीटर सड़क देने का वायदा किया, साथ ही विद्यालय के हित के लिए यथा सम्भव मदद देने को भी कहा। विद्यालय के पुरातन छात्र प्रवीन अग्रवाल, पंकज महलवार एवं अजय पटेल द्वारा विद्यालय के लिए पुस्तकालय, आई-टी सेन्टर एवं डबल स्टोरी अंग्रेजी माध्यम ब्लॉक देने का प्रस्ताव दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र पाल सिंह तोमर ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों का अवलोकन कराकर, विद्यालय के हित में हुए कार्यों का विस्तार से कैबिनेट मंत्री जी के समक्ष रखा। प्रधानाचार्य ने बताया कि नगर आयुक्त विनोद कुमार जी की प्रेरणा से अम्बुजा फाउंडेशन एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से कालेज में पाँच स्मार्ट बोर्ड, 175 जोड़े बैन्च, 05 इनवर्टर बैटरी, 05 कमरों की बाल पेन्टिंग एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा 90 जोड़ी बैंच विद्यालय को डिजिटल एवं स्मार्ट बनाने के लिए प्रदान किये गये। अम्बुजा फाउण्डेशन के चन्द्र प्रकाश जोनल हेड, उत्तर प्रदेश, मनोज डबराल, प्रोजेक्टको आर्डिनेटर प्रियंका मौर्या सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर, गौरव उपाध्याय एरिया हेड एचडीएफसी बैंक अलीगढ़ साकेत कपूर रीजनल हेड आई सी आई सी आई बैंक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सह जिला विद्यालय निरीक्षक राज किशोर, मनोरमा ठाकुर, सहायक वित्त लेखाधिकारी रामवीर सिंह, डी.ए.वी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन सिंह, एस.एम बी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा हरेंद्र सिंह, वनी सिंह, अखिल कुमार सिंह, राजीव कुमार अग्रवाल, हृदेश कुमार वार्ष्णेय,विपुल कुमार पाठक, गिरिजेश कुमार शाही, राधा ठाकुर, कविता सिंह, मेघश्याम शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, प्रवीन मित्तल एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के सुखबीर सिंह ने किया। अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर. आभार व्यक्त किया।
----