जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की बैठक संपन्न
अधिकारी पूर्ण मनोयोग से लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित होने वाली विकास योजनाओं के सबंध में माह जनवरी की रैंकिंग के आधार पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है ऐसे में सभी अधिकारी अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा में खराब ट्रांसफार्मर्स की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आगामी माह से विद्युत आपूर्ति की मांग बढ़ जाएगी ऐसे में अभी से गर्मी के मौसम के दृष्टिगत तैयारी आरम्भ कर दें, जर्जर विद्युत लाइन और पोल को प्रतिस्थापित कराया जाए। डीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और पीएम कुसुम योजना की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों में प्रगति लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यांे की समीक्षा में पाया गया कि बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत 06 कस्तूरबा गॉधी विद्यालय निर्माणाधीन हैं, जिन्हें जून 2025 तक पूर्ण कराया जाना है। डीएम निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाकर मानक व गुणवत्ता के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में डीएम ने निर्देशित किया कि जो भी पेयजल कनेक्शन दिए जाएं वह सुचारू रहें। उन्होंने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को हैण्डओवर कराने के भी निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि 10 के सापेक्ष 04 परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं। डीएम ने जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा में डीएम ने जिले में संचालित गौवंश आश्रय स्थल एवं निराश्रित गौवंशों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आवश्यकतानुरूप गौशाला निर्माण या उनकी क्षमता वृद्धि कराई जाए ताकि निराश्रित गौवंशों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने सीवीओ को निर्देशित किया कि हाईवे समेत प्रमुख मार्गों को निराश्रित गौवंशों से मुक्त कराना सुनिश्चित करें ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं की संभावना का न्यून किया जा सके। डीएम ने खैर के लक्ष्मणगढ़ी में निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में लोक निर्माण विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए समय से कार्य पूर्ण कराएं। डीएम ने सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थियों का भुगतान समय से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समारोहों में खान-पान समेत उपहार सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में कुल 75 परियोजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने खराब रैंक वाले अधिकारियों के प्रति नाराज़गी प्रकट कर कार्य सुधार की चेतावनी दी।
बैठक में सीएमओ डॉ नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद समेत विकास विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
----