गौआश्रय स्थल में बायो फर्टिलाइजर यूनिट की स्थापना एवं पर्याप्त वृक्षारोपण कराने के दिए निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित पैथोलॉजी लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन
सम्पूर्ण परिसर एवं वार्डों का निरीक्षण कर साफ.सफाई व्यवस्था पर जताई प्रसन्नता
चिकित्सालय को डंपिंग यार्ड के वाहनों डस्ट से सुरक्षित रखने के लिए बाउड्रीवाल एवं सघन वृक्षारोपण के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह द्वारा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल छेरत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां का निरीक्षण किया गया।
गौआश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान अपर निदेशक पशुपालन डा0 प्रमोद कुमार ने बताया कि गौआश्रय स्थल का निर्माण वर्ष 2019 में कराया गया था। यहां 112 मादा एवं 69 नर गौवंश संरक्षित हैं| सभी गौवंशों की टैगिंग हो गई है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में 22 गौवंश दिए गए हैंए जिनका माह अक्टूबर 2024 तक का भुगतान लाभर्थियों के खाते में करा दिया गया है। गौआश्रय स्थल से कोई चारागाह संबद्ध नहीं है। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान गौवंश टैगिंग पंजिकाए मृत गौवंश पंजिकाए चिकित्सा पंजिका एवं भ्रमण पंजिका का भी अवलोकन किया। भूसा एवं हरे चारे की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि वर्तमान में 48 कुंतल भूसा उपलब्ध है और कुछ किसान गोबर के बदले हारा जारा देते हैंए इस पर मण्डलायुक्त ने इसका रिकॉर्ड रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां बायो फर्टिलाइजर यूनिट की स्थापना के संबंध में कार्यवाही की जाए। उन्होंने गौशाला परिसर में गौवंशों के बैठने के लिए छायादार पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने गौमाता का पूजन कर उसको हरा चारा और गुड़ भी खिलाया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने प्रेरणा कैंटीन समेत सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने चिकित्सालय के निकट बने रास्ते से डंपिंग यार्ड के लिए जाने वाले वाहनों से धूल उड़ने की समस्या के बारे में अवगत कराया। इस पर मण्डलायुक्त ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू सूर्यवंशी एवं बीडीओ जंवा रूपेश कुमार मण्डल को चिकित्सालय को बाण्ड्रीवाल से कवर कराने के साथ ही रिक्त स्थान पर पार्क विकसित कर सघन वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर नई पैथौलॉजी लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने पैथॉलॉजी का भ्रमण किया। सीएमओ ने बताया कि यहां क्यू.आर कोड स्कैन कर मरीज को रिपोर्ट लेने की भी सुविधा दी जाएगी। चिकित्सालय परिसर के आसपास जलभराव की संमस्या के संबंध में पिंटू सूर्यवंशी ने बताया कि नाला निर्माण कराया जा रहा है जिससे जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। जनरल वार्ड के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जब पाया कि भर्ती मरीज रिजवाना का आयुष्मान कार्ड लंबित है तो उन्होंने तत्काल शासन में दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा अधीक्षक डा0 अंकित सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में 24 घंटे आकस्मिक सेवायें, प्रसव सेवाओं के साथ ही, ओपीडी भर्ती रोगी सेवायें डिजिटल एक्सरे ए0एन0सी0 क्लीनिक सिजेरीन सेक्शन ऑपरेशन की सुविधाए मोतियाबिन्द एवं अन्य ऑख से सम्बन्धित शैल्य चिकित्सीय सेवा पैथोलॉजी लैब फार्मेसीए परिवार नियोजन; अस्थायी एवं स्थायीद्ध सेवाएं उपलब्ध हैं। वर्ष 2022.23 में जवां सीएचसी को उत्तर प्रदेश में तीसरा एवं मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। मण्डलायुक्त ने चिकित्सालय परिसर समेत सभी वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव समेत अन्य चिकित्सकए पैरामैडिकल स्टाफ व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
.....