ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर DM नें लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Aligarh Media Desk
0

 


डीएम ने अधिकारियों के साथ ग्राम बांस फतेली का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जनहित में विकास कार्यों को अवरूद्ध करने वालों से सख्ती से निपटा जाए

डीएम ने गॉववासियों से आपसी मतभेद भुलाकर गॉव विकास के लिए समेकित रूप से कार्य करने की अपील की

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सोमवार को विकासखण्ड गोंडा के ग्राम बांस फतेली के न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं गॉव में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

डीपीआरओ मो0 राशिद ने बताया कि गॉव में दो पक्षों नेत्रपाल व सियाराम के मध्य आपसी विवाद के चलते विकास कार्य अवरूद्ध हो रहे हैं। गाटा संख्या 402 व 403 को कब्जामुक्त कराते हुए प्राकृतिक ढ़लान की ओर 600 मीटर पक्की नाली का निर्माण करा दिया गया है, जिसे दोनों पक्षों ने अवरूद्ध कर जलनिकासी को रोक दिया गया है। इसके साथ ही गॉव में रामकुमार के घर से पूरन के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसे 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के संबंध में नेत्रपाल को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था, परन्तु वह मौके पर उपस्थित नहीं हुए। 

जिलाधिकारी ने अवरूद्ध नाली का मौका-मुआयना कर उसे खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि जनहित गॉव में विकास कार्यों को रोकने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने ग्रामवासियों को जनहित में आपसी मतभेद भुलाकर गॉव के विकास के लिए समेकित रूप से कार्य करने का आव्हान किया। डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव उदयवीर सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत लक्ष्मी नारायण को इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए बीडीओ को निर्माण कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए गॉव की अन्य समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम इगलास साश्वत त्रिपुरारी, बीडीओ गोंडा जितेन्द्र कुमार यादव समेत पुलिस एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

-----

                                                              

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)