राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेले
04 फरवरी को कृषि विभाग द्वारा कृषि कक्ष में लगाया जाएगा विराट किसान मेला
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मण्डलायुक्त संगीता सिंह के निर्देशों के क्रम में एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय (दक्षिण पश्चिमी अर्ध शुष्क जोन) तीन दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ नुमाइश) के “कृषि कक्ष” में किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की गोष्ठियां और कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 04, 05, 06, 07, 08 व 09 फरवरी को, पशुपालन विभाग द्वारा 15 फरवरी को, उद्यान विभाग द्वारा 17 फरवरी को, एवं मत्स्य विभाग द्वारा 18 फरवरी को किसान मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विराट किसान मेले में कृपकों को वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारियां दी जायेंगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह प्रगतिशील कृषकों सहित निर्धारित तिथियों में आयोजित किसान मेलों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि दक्षिण पश्चिमी अर्धशुष्क जोन के अधिक से अधिक कृषक इससे लाभान्वित हो सकें।
परिवार न्यायालय की पहल पर वाद समाप्त कर साथ-साथ गए पति-पत्नी
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अलीगढ़ रणधीर सिंह की अदालत में वादी ने धारा 9 एच एम एक्ट का केस प्रस्तुत किया पत्रावली एएफसी कोर्ट संख्या 4 में प्रस्तुत हुई पत्रावली पर काउंसलिंग की गई। जवां क्षेत्र के निवासी पति-पत्नी दो पुत्री एक पुत्र सहित सोमवार को साथ-साथ रहने को राजी हुए और साथ-साथ चले गए। उक्त जानकारी काउंसलर एडवोकेट योगेश सारस्वत ने दी है।
-------