अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| रोरावर पुलिस टीम ने दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार किये हैं पुलिस नें इनके कब्जे से लूट का मोबाईल व रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की भी बरामद की हैं|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रोरावर पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2025 धारा 304 BNS में वांछित अभियुक्त 1.अंशु उर्फ आशु पुत्र अशोक कुमार निवासी पडियावली थाना मडराक जनपद अलीगढ 2.केशव पुत्र तेजवीर सिंह निवासी पडियावली थाना मडराक जनपद अलीगढ को लूट के एक मोबाइल INFINIX व 1300 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस RAIDER के साथ एच.एम.ए. मीट फैक्ट्री के पीछे वाले कच्चे रास्ते पर थाना रोरावर अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 32/2025 धारा 304 BNS मे धारा 317(4) BNS की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अंशु उर्फ आशु पुत्र अशोक कुमार निवासी पडियावली थाना मडराक जनपद अलीगढ
2.केशव पुत्र तेजवीर सिंह निवासी पडियावली थाना मडराक जनपद अलीगढ
थाना खैर पुलिस टीम ने एक शातिर चोर गिरफ्तार किया हैं पुलिस नें कब्जे से चोरी की ट्रोली सहित 01 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं| पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खैर पर पंजीकृत मु0अ0स0 75/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त प्यार मौहम्मद पुत्र अली हसन निवासी रामपुर साहपुर थाना चण्डौस जनपद अलीगढ को चोरी की एक ट्रेक्टर की ट्राली व एक अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित रायस मिल सोमना रोड ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व तमंचा बरामदगी के आधार पर थाना खैर पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
प्यार मौहम्मद पुत्र अली हसन निवासी रामपुर साहपुर थाना चण्डौस जनपद अलीगढ
गिरफ्तारी का स्थान –
रायस मिल सोमना रोड ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया ।