किसान दुर्घटना योजना के लाभार्थियों से 50हजार की बसूली, किसान यूनियन ने बरामद किये रुपये.. देखिये वीडियो!

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अमित भारद्वाज "अध्यक्ष" भारतीय हलधर किसान यूनियन के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आहूत की गयी जिसमे हरदुआगंज के दो मृतक किसानो के परिवारों से तहसील कर्मी द्वारा किसान दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृतकों के परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए ५०-५० हज़ार रूपये घूस लिए जाने का खुलासा किया, अमित भारद्वाज ने बताया कि धर्मेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह की एक दुर्घटना में २९ अप्रैल २०२४ मृत्यु हो गयी थी व पप्पू पुत्र श्री छिदू सिंह की भी एक दुर्घटना में ३१ अप्रैल २०२४ मृयु हो गयी थी मृतकों के परिवारीजनों को किसी ने जानकारी दी कि आपको किसान दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत ५ लाख रूपये का लाभ मिल सकता है तो मृतकों के पुत्रों ने मृत्यु के एक माह के अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करवा दिया| इसके उपरान्त प्रतीक्षा करते रहे कि कब लाभ मिलेगा जब सम्बन्धित विभाग से कोई सूचना नहीं आई तो मृतकों के पुत्रों ने सम्बन्धित कार्यालय में जाकर पता किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो परिवारीजनों ने सोचा कि अब लाभ नहीं मिलेगा| एक दिन अचानक तकरीबन १५-२० दिन पूर्व तहसील स्थित आर के कार्यालय से विशम्बर (8923546794) नामक कर्मचारी का फोन आकाश (7088806487) पुत्र पप्पू पर आया और आवेदन के बारे बताया कि किसान दुर्घटना कल्याण-योजना के अंतर्गत जो आपने आवेदन किया था उसकी फाइल हमारे पास आ गयी है| और कार्यालय आकर मिलो कुछ दस्तावेज अपूर्ण है उनको पूर्ण करवा दो लेकिन आकाश पुत्र पप्पू अपने पारिवारिक परेशानियों के कारण उस दिन नहीं जा सका फोन आने के २-३ दिन बाद आकाश उपरोक्त कर्मचारी जाकर मिला जब विशम्बर नामक कर्मचारी इधर उधर की बात करने बाद बताया कि आपका काम हो जायेगा एक फाइल का रूपये ५००००/- पचास हज़ार लगेगा और यह बात किसी को मत बोलना में आप दोनों को रूपये ५०५ लाख का लाभदिलवा दूंगा, आकश किसी भी तरह एक लाख इंतजाम करके ले गया|

 और उपरोक्त कर्मचारी को दे दिए इसके कुछ दिन बाद से और रूपये की मांग करता रहा आकाश ने जब विरोध किया तो कर्मचारी ने कहा कि अब काम नहीं होगा| जो करना है कर लो फिर एक दिन उपरोक्त कर्मी ने मृतकों घर एक अन्य व्यक्ति को भेजकर रूपये मांग की|तब आकाश ने २१ फरवरी को अपने मित्र रंजीत चौधरी को पूरी घटना के बताया क्योकि रंजीत चौधरी भारतीय हलधर किसान यूनियन में कार्यकर्ता है उन्होंने तत्काल अपने जिला अध्यक्ष अमित भारद्वाज को फोन करके पूरे प्रकरण के बारे में रूबरू कराया। मृतक किसानों के पुत्र से तहसील कर्मी द्वारा घूस ली जा रही है यह सुनते ही जिला अध्यक्ष अमित भारद्वाज अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आर के कार्यालय स्थित तहसील कोल पहुंच गए और बिशम्बर नामक सरकारी कर्मचारी से घूस के सम्बन्ध में बात की तो वह धमकाने लगा कि काम करवाना है, या नहीं| घूस तो देनी ही पड़ेगी नहीं तो फाइल लंबित ही रहेगी जो करना है कर लो| अमित भारद्वाज ने जब अपना परिचय दिया तो उक्त कर्मचारी ने घूस में लिए गये रुपयों को स्वीकार कर लिया और लिए गये रूपये बापस कर दिए, जिसकी विडियो भी बनायीं गई, जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया| प्रेसवार्ता में सोनू सबिता जी (प्रदेश उपाध्यक्ष), गोरख दुवे जी (जिल्ला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष् श्री मान सिंह तोमर जी (जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ) जी कौशल संगर जी मिला| इस मौके पर उपाध्यक्ष), रंजीत चौधरी जी (जिला अध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ) जी पुनीत शर्मा जी (जिला महासचिव), आकाश जी (पीड़ित कार्यकर्ता) आदि मौजूद रहें|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)