मा0 मंत्री श्री राजेश सचान ने ’’सीएम-युवा’’ के लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृति चैक
अधिकारी बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक कर अधिक से अधिक युवाओं को कराएं लाभान्वित- मा0 मंत्री श्री राजेश सचान
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : प्रदेश के मा0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम एवं हथकरघा मंत्री श्री राजेश सचान द्वारा नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अन्तर्गत प्रदेश के प्रथम मण्डल स्तरीय ऋण वितरण शिविर का दीप प्रज्ज्लन कर शुभारंभ किया गया।
मा0 मंत्री जी ने ऋण वितरण शिविर में आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सीएम-युवा योजना के तहत प्रथम ऋण वितरण शिविर का आगाज हुआ है। योजना के तहत अनौखी पहल करते हुए आगामी 10 वर्ष में 10 लाख औद्योगिक इकाईयां संचालित कराते हुए युवाओं को लाभान्वित कराना है। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कीजिए जब यही 10 लाख युवा उद्यमी नौकरी देने वाले बन जाएंगे तो कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां अलीगढ़ व आगरा मण्डल के हजारों युवा उद्यमी हैं, इनको सरकार वित्तपोषित योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों को कोड जारी किए गए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से आव्हान किया कि बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक कर अधिक से अधिक युवाओं को योजना से लाभान्वित कराए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से योजना का प्रचार-प्रसार बूथ लेबिल तक करने का भी आव्हान किया।
मा0 मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ’’सीएम-युवा’’ का शुभारम्भ किया। योजना के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 80 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है जिनमें से लगभग 36 हजार आवेदन बैंकर्स को प्रेषित किए गए जिनमें से 12900 युवाओं के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में अभी भी लगभग 50 दिन शेष हैं ऐसे में अधिक से अधिक युवाओं में लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 2018 में योगी जी द्वारा आरम्भ की गई ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को मा0 प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में लागू किया है। पूरे देश में 5 करोड़ एमएसएमई इकाईयों में से लगभग 96 लाख उत्तर प्रदेश में है और यह हिस्सेदारी 16 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में प्रदेश के पहले प्लेज का निर्माण हुआ है, जिसका लाभ जल्द ही यहां के उद्यमियों को मिलेगा। मा0 मोदी जी की प्रेरणा से योगी जी इस योजना का खाका इस प्रकार तैयार किया है कि युवाओं के ऋण अदायगी की जिम्मेदारी सरकार ने ली है।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आरम्भ हुई इस योजना से युवाओं का स्वरोजगार स्थापना के पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगे। मोदी जी के मार्गदर्शन में एवं योगी जी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार देने वाला बनाने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने महिला उद्यमियों का आव्हान किया कि वह योजना का लाभ लेते हुए परम्परागत अचार, पापड़ एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अपनाकर स्वरोजगार आरम्भ कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वरोजगार से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है।
मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा ने कहा कि जो हमारे युवा साथी हैं वह हमारे उद्यमी बनें, इसके लिए प्रदेश सरकार बिना ब्याज के ऋण एवं सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। भारत एक युवा देश है, विश्व की बड़ी-बड़ी कम्पनियों के सीईओ भारतवंशी हैं, भारत के युवा विश्व भर में अपनी पहचान बना रहे हैं। पीएम कौशल विकास योजना के बहुत ही सार्थक परिणाम आए हैं। सीएम-युवा योजना में ऋण अदायगी की जिम्मेदारी सरकार की है ऐसे में बैंकर्स को ऋण देने में भी कोई आपत्ति नहीं है। मोदी जी और योगी जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए मा0 मंत्री जी आप सभी के बीच उपस्थित हुए हैं। जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए उनको रोजगार देने वाला बनाना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है वह इस धनराशि का अच्छे से सदुपयोग कर अपने उद्यम को ऊॅचाईयों पर ले जाएं।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के कम से कम आठवीं पास एवं कोई भी तकनीकी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त युवक-युवतियों को बैंकों के माध्यम से अपना उद्योग अथवा सेवा क्षेत्र की गतिविधि प्रारंभ करने के लिए 05 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋण में लगने वाले ब्याज की 4 वर्ष तक प्रतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी साथ ही 10 प्रतिशत मार्जिन मनी का भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत CGTMSE कवरेज के लिए लगने वाले शुल्क की प्रतिपूर्ति भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।
इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में संगीतिका डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत एवं हरियाणवी फोक डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अन्त में मा0 मंत्री जी को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
इनको प्रदान किए स्वीकृति चैक:
मा0 मंत्री जी द्वारा अलीगढ़ के विष्णु कुमार वार्ष्णेय एवं राशिद, एटा के सचिन कुमार, हाथरस के सुरजीत सिंह सोलंकी, कासगंज के संजीव कुमार के साथ ही आगरा के मलता जयंत, अरविन्द कुमार, मथुरा के वरूण अग्रवाल, भरत मैनपुरी के शिवनन्दन को स्वीकृति चैक और राजेश कुमार, अनिल, अशोक कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, गौरव, शाहिद अली, वीरेश, आकाश लोधी, गोपाल सिंह एवं बंटी गौतम को ओडीओपी टूल किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर, मण्डलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी समेत आगरा व अलीगढ़ मण्डल के अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
------
प्रभारी सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।