अलीगढ़ नुमाइश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मंडल स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में हुआ चंदे का गोलमाल?
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। इनके बिना समाज का भला नहीं हो सकता। जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने एवं शासन प्रशासन की कमियों के उजागर करने का साहसिक कार्य पत्रकार बंधुओं द्वारा किया जाता है। जो बहुत ही प्रशंसनीय है। उक्त उद्गार अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कृष्णांजलि सभागार में मंडल स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया था। मंडल स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने हिस्सा लिया और ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
मुख्य वक्ता राजनारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। स्वागत भाषण में मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के लिए संघर्ष करती रहती है। पत्रकारों की एकता में ही संगठन की मजबूती है। वक्ता देवेंद्र पाराशर ने कहा कि पत्रकार को हमेशा प्रखर होना चाहिए। वर्तमान पत्रकार में बड़े बदलाव हो गए हैं। इगलास पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवओम शर्मा ने वर्तमान की मीडिया को लेकर विचार साझा किए। खैर नगरपालिका चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।
...चंदा बसूली करके की जाती हैं लाखों की कमाई
अलीगढ मीडिया डिजिटल की सम्पादिका चंचल वर्मा नें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इस आयोजन को सिर्फ चंदा बसूली करके लाखों रुपये डकारने का जरिया करार देते हुये आरोप लगाया हैं कि सम्मलेन में गेल इंडिया के डायरेक्टर चौ. शेर सिंह, सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज तोमर, विनोद अग्रवाल समेत खैर के चेयरमेन जैसी सामाजिक हस्तियों को बुलाया गया था, निश्चित ही आयोजकों नें उनसे चंदा बसूला है, लेकिन सिर्फ नुमाइश में सम्मलेन कराने तक सीमित इस संगठन नें कार्यक्रम में पहुँचे पत्रकारों को सिर्फ चार पूड़ी सब्ज़ी वाला पैकेट थमा कर विदाई कर दीं। सम्मान के तौर कर एक सील्ड दीं गई उसके साथ विधायक खैर के सौजन्य से उनके नाम छपी एक डायरी भी दीं गई| इस हिसाब से महज 150 रूपए मात्र प्रति पत्रकार खर्चा कार्यक्रम पर खर्च किया गया हैं|
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सारस्वत व संचालन वरिष्ठ पत्रकार योगेश कौशिक ने किया। वहीं, श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति, सत्यमन मानव सेवा संस्था व कन्या सुमंगला फाउंडेशन को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन में महासचिव विवेक शर्मा, अमन मलिक, कोषाध्यक्ष विश्वास शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव रतन शर्मा, अमित वाष्र्णेय का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सहायक सूचना निदेशक प्रभारी मनोरमा सिंह, शंभूनाथ पुरोहित, अनूप चौहान, पीएस राजपूत, सचिव हृदेश चौधरी, शिवा चौधरी, श्याम सुंदर, एमएस सैफी, इंद्रजीत प्रेमी, कुलदीप शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, सोनू शर्मा, मुकेश भारद्वाज, खालिक अंसारी, अमित शर्मा आदि थे।