झूठी कहानी पर आधारित हैं? अतरौली पुलिस की कहानी, चोरी की बीयर समेत पेड़ के नीचे एक साथ कैसे मिल गये 6बदमाश!

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अतरौली| अतरौली पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ग्रामीण की संयुक्त टीमों ने वेब डिस्टिलरीज फैक्ट्री से शराब चोरी की घटना का खुलासा करनें का बुधवार को दावा किया हैं| लेकिन पुलिस की बताई गई कहानी में झूठ झलक रहा हैं|प्रेसवार्ता में पुलिस नें 6 शातिर चोर गिरफ्तार कर अन्तर्जनपदीय शराब चोर गैंग का फर्दाफाश किया हैं| अभियुक्तों के कब्जे से 27 पेटी बीयर व 30 हजार रुपये नगद, अवैध चाकू सहित घटना में प्रयुक्त वाहन (थ्रीव्हीलर) भी बरामद किया हैं।

...अब जरा पुलिस की कहानी सुनिए..

पुलिस के मुताविक दिनांक 3/4.01.25 की रात्रि में वेब डिस्टीलीरीज एण्ड ब्रेविरीज लिमिटेड रामघाट रोड ग्राम अहमदपुरा थाना अतरौली जिला अलीगढ (बीयर फैक्ट्री) के गोदाम के पास टावर पर मौजूद दो सुरक्षा गार्डो को चाकू दिखाकर उनके हाथ पैर बाँधकर बीयर के गोदाम से 90 पेटी किंग फिशर स्ट्रांग माल्ट बीयर चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना अतरौली पर पंजीकृत मु0अ0स0 16/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था 

जिसमें सीओ अतरौली श्रीमती सर्जना सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अतरौली पुलिस टीम व क्रिमिनल इंटलीजेन्स विंग्स ग्रामीण की संयुक्त टीमों द्वारा मु0अ0स0 16/25 धारा 305/331(4) बीएनएस में वांछित 06 शातिर चोर 1.जयप्रकाश लोधी पुत्र नत्थू सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 2.जयप्रकाश पुत्र गंगा प्रसाद उर्फ मट्टू सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 3.राकेश उर्फ कालू पुत्र बहादुर सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 4. मनोज पुत्र गजराज निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 5.मुनेन्द्र पुत्र गेंदालाल निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 6. राहुल पुत्र सूरजपाल निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को मय चोरी की 27 पेटी किंग फिशर स्ट्राँग माल्ट बीयर कुल (648 बीयर कैन) व चोरी की बीयर को बेचकर प्राप्त किए गये 30,000 रूपये नगद,घटना में प्रयुक्त एक इलैक्ट्रिक थ्रीव्हीलर रजि0 न0 UP81FT4501 तथा 03 अवैध चाकू के साथ नरौना 12 नम्बर पैठ मैदान में पेड़ के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 16/25 में धारा 310(2)/317(3) बीएनएस व 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई । उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 02 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस की इसी कहानी में एक लाईन सभी अभियुक्तों को पेड़ के नीचे चुराई गई बीयर की पेटियों सहित गिरफ्तारी दर्शाना झूठ की  ओर इशारा करती हैं| आठ दिनों से ज्यादा चुराई गई बीयर की पेटियों को बदमाश साथ लेकर एक साथ कैसे घूम सकते हैं? यह बड़ा सवाल हैं| 


  गिरफ्तार अभियुक्त- 

1. जयप्रकाश लोधी पुत्र नत्थू सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

2. जयप्रकाश पुत्र गंगा प्रसाद उर्फ मट्टू सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

3. राकेश उर्फ कालू पुत्र बहादुर सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

4. मनोज पुत्र गजराज निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़

5. मुनेन्द्र पुत्र गेंदालाल निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

6. राहुल पुत्र सूरजपाल निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 


गिरफ्तारी का स्थान-

नरौना 12 नम्बर पैठ मैदान में पेड़ के नीचे


बरामदगी-

27 पेटी किंग फिशर स्ट्राँग माल्ट बीयर कुल (648 अदद बीयर कैन) व 30,000 रूपये नगद, 

03 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त इलैक्ट्रिक थ्रीव्हीलर 


आपराधिक इतिहास –

1. जयप्रकाश लोधी पुत्र नत्थू सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

2. राहुल पुत्र सूरजपाल निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

3. राकेश उर्फ कालू पुत्र बहादुर सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

4. मुनेन्द्र पुत्र गेंदालाल निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़

उपरोक्त सभी पर मु0अ0स0 16/25  धारा 310(2)/317(3) बीएनएस व 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट

5. अभियुक्त मनोज पुत्र गजराज निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

1. मु0अ0सं0 16/25  धारा 310(2)/317(3) बीएनएस व 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट

2. मु0अ0सं0 195/22  धारा 60(1)आबकारी अधिनियम 

6. जयप्रकाश पुत्र गंगा प्रसाद उर्फ मट्टू सिंह निवासी अहमदपुरा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ 

1. मु0अ0सं0 16/25  धारा 310(2)/317(3) बीएनएस व 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट

2. मु0अ0सं0 237/22  धारा 60(1)आबकारी अधिनियम 

पुलिस टीम-

उ0नि0 श्री मनीष कुमार,उ0नि0 श्री अच्युतानन्द राय,उ0नि0 श्री रितिक कुमार बंसल,उ0नि0 प्रिन्स चौधरी,हे0का0 1203 संजीव कुमार,का0 302 शंकर चाहर,का0 2533 हिम्मत कुमार,हे0का0 311 मुकेश कुमार,हे0का0 467 रामकुमार, का0 122 प्रवीण कुमार

क्रिमिनल इंटलीजेन्स विंग्स ग्रामीण टीम-

हे0का0 विनीत कुमार,हे0का0 गौरव तोमर,हे0का0 शीलेश,का0 गौरव चौधरी,का0 आदित्य चौधरी,का0 कुलदीप फौजदार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)