डीएम ने सीएलएफ सेंटर, विकासखण्ड कार्यालय, ग्राम लधौआ एवं पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण

Aligarh Media Desk
0

सीएलएफ़ के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिए निर्देश

ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विकासखण्ड में रात्रि निवास करें सुनिश्चित

टीएचआर प्लांट के संचालन पर संतोष प्रकट कर महिला सशक्तिकरण के लिए बताया रोल मॉडल

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा शुक्रवार सांय धनीपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फ़ेडरेशन), विकास खण्ड अकराबाद, ग्राम लधौआ एवं बौनेर में टीएचआर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

डीएम ने सर्वप्रथम ब्लॉक धनीपुर के पनैठी में संचालित सीएलएफ दीपक प्रेरणा महिला संकुल समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएलएफ मैनेजर हिना खान ने बताया कि सीएलएफ से 28 ग्राम संगठनों के 383 समूह संबद्ध जिनसे 4213 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। सीमिति को मिशन से 01 करोड़ 47 लाख 40 हजार रूपये का सीआईएफ फण्ड मिला है। सीएलएफ की वर्तमान शुद्ध आय 34 लाख 36 हजार 628 रूपये है। जिलाधिकारी ने समूहों से जुड़ी महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएलएफ़ के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस दौरान लेखाकार पंकज शर्मा, सहायक ऊषा देवी, डीपीएम वसीम अहमद, बीपीएम गीतेश कुमारी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड अकराबाद के निरीक्षण में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के ब्लॉक में रात्रि निवास की जानकारी लेते हुए सभी को विकासखण्ड में ही रात्रि निवास करने के निर्देश दिए। डीएम ने इसके साथ ही शासन की प्राथमिकता में शामिल जीरो पॉवरिटी, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम आवास, नये आवासों के लिए सर्वे एवं स्टाफ की उपलब्धता के बारे में भी जानकरी की। बीडीओ नीरज शर्मा ने बताया कि सभी योजनाएं ब्लॉक में संचालित कराए जा रही हैं। फैमिली आईडी में 6300 के सापेक्ष 1800 की प्रगति पर डीएम ने संबंधित विभागों के समन्वय से कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप शासकीय योजनाओं से पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभ दिलाए, विकास खण्ड में पत्रावलियों को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के साथ ही परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


जिलाधिकारी द्वारा ग्राम लधौआ में बने अमृत, अन्नपूर्णा मॉडल शॉप, सीएससी सेंटर एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित शौचालय का रखरखाव करने वाली महिला समूह की सदस्य सुशीला देवी से उनके भुगतान की जानकारी की जिस पर उन्होंने प्रतिमाह भुगतान मिलने की बात बताई। ग्राम प्रधान संध्या मानवेन्द्र ने बताया कि पंचायत निधि से गांव में विकास कार्य कराए गए हैं। गॉव में लगभग 3000 की वोटिंग है और 04 विद्यालय हैं। डीएम ने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप, सीएससी सेंटर के भवन एवं साज-सज्जा की सराहना की। मौके पर एपीओ राजवीर सिंह राठौर भी उपस्थित रहे।


डीएम ने विकासखंड धनीपुर में ग्राम बौनेर स्थित संस्कार प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। एनआरएलएम के अंतर्गत संचालित महिला समूह की अध्यक्ष प्रतिमा शर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2022 में ईकाई की स्थापना की गई, उत्पादन इकाई में 20 महिला कर्मचारी कार्य करते हैं। प्लांट के माध्यम से वर्तमान में दो शिफ्ट में लगभग 4.5 से 5 मीट्रिक टन पोषाहार प्रतिदिन तैयार होता है। निरीक्षण के दौरान पीडी भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक लॉट में से एफएसएसएआई के माध्यम गुणवत्ता की जांच कराने के उपरांत ही इसे आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के लिए भेजा जाता है। जिलाधिकारी ने प्लांट के संचालन पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए जमीनी स्तर पर किए जा रहे इस प्रकार के कार्य निश्चित रूप से अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायी हैं। निरीक्षण के दौरान पीडी भाल चन्द त्रिपाठी एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)