अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा 02 फरवरी से प्रस्तावित अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के सफल आयोजन एवं आमजनमानस को स्वस्थ मनोरंजन सुनिश्चित कराने के लिए कृष्णांजलि के निकट आयोजित हवन में प्रतिभाग कर आहूति दीं। इस दौरान उन्होंने पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना भी की।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रशानिक अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण नुमाइश परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, नुमाइश बाबू अर्पित शर्मा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।