पत्नी ने अपने बर्थडे पर पति के करा दिए 15 टुकड़े, पुलिस से किया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, मेरठ| मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ ने मुस्कान से लव मैरिज की थी| वह अपनी पत्नी का बर्थडे मनाने लंदन से मेरठ आए थे| जहां सौरभ की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया| लेकिन जब बदबू फैलने लगी तब आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, फिर सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ|


अब मुस्कान ने कबूल किया है कि उसने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की| पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है|