अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। आज मानव कल्याण एक संकल्प रजि० समाजिक सांस्कृतिक एंव बाल विकास संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सासनी गेट स्थित मधुबन गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें सर्व प्रथम गणेश वन्दना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके होली मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गुलाल रंगोत्सव के तहत पिचकारी बनाओ प्रतियोगिता, हुल्लड प्रतियोगिता के साथ 22 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता की गयी।
साथ ही साथ राधा कृष्ण की झांकी के नृत्य ने सभी 101 किलो गुलाब की पंखुड़ियों की होली के साथ सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मानव कल्याण संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक ने मीडिया को जानकारी के देते हुए बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं एंव अपनी हिन्दू सनातन संस्कृति को जिंदा रखते हैं ऐसे कार्यक्रम समय समय पर हमारी संस्था सांस्कृतिक एंव सामाजिक समरसता के कार्यक्रम करती रहती हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय, गिनिशा वार्ष्णेय, कृष्णा गुप्ता गौमाता, रविता वार्ष्णेय, गौरी आर्य, के पटवा पहनाकर संस्था ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित, महिला मंडल में हिमांशी वार्ष्णेय, हेमलता गुप्ता, ईति वार्ष्णेय, मोना गुप्ता, दिव्या वार्ष्णेय, सैफाली गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिव्या देशभक्त, मोहिनी नर्गवानी, बिन्दू गुप्ता, वीना सिंह आदि, एंव मुख्य मानव कल्याण से धर्मेंद्र रौनक, अमित पीतल, आशीश बजाज, शिवेश वार्ष्णेय, अमित अरोरा, गौरव वार्ष्णेय, हेमन्त बंटी, दीपांशू वार्ष्णेय, राम वार्ष्णेय, रतनेश जायरौ, आदि उपस्थित रहे।