अलीगढ़| Atrouli से 5 छात्राएं लापता, लखनऊ में मिली लोकेशन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़| जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र में शिक्षिका के घर जाने के लिए निकली पांच छात्राएं गायब हो गईं। देर शाम तक जब छात्राएं घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों को कुछ संदेह हुआ।परिवार के लोग छात्राओं की शिक्षिका से इसके बारे में पता किया।

शिक्षिका से बातचीत करने पर उन्हें पता चला कि छात्राएं उनके पास आई ही नहीं। फिर घर में जांच परख करने पर यह भी जानकारी हुई कि छात्राएं अपने घर से निकलने के दौरान अपने साथ शैक्षिक दस्तावेज और अन्य कागजात भी ले गई हैं। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस छात्राओं की खोजबीन में जुटी है।