अब ठोलक और मंजीरा बजायेंगे ग्राम प्रधान, गावों में सुनाई देगी घुंगरू की आवाज़

Aligarh Media Desk
0


  • मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने ग्राम प्रधानों को वितरित किए वाद्य यंत्र
  • स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच, युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जुड़ने का मिलेगा अवसर
  • चयनित ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे कला प्रशिक्षण शिविर

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसके अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्रों का सेट वितरित किया जाएगा। इस पहल का उद्देेश्य पारंपरिक कला एवं संस्कृति को संरक्षित करना, युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही गुरु-शिष्य परंपरा को सुदृढ़ करना है।


इसी श्रंखला में प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह द्वारा कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में जिले की चयनित 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों में से मौके पर 09 ग्राम प्रधानों को वाद्य यंत्र प्रदान किए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक चेतना जागृत करने और लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत विभिन्न पारंपरिक वाद्य यंत्र जैसे- एक-एक सेट हारमोनियम, ढोलक, झींका, मंजीरा और घुंघुरू प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का भी अवसर प्राप्त होगा। इस योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में कला प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों को सरकार की इस पहल से अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। लोक संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायता मिलेगी।

... इन ग्राम प्रधानों को दिए गए ढोलक और मंजीरे वाद्ययंत्र:

 जिला पंचायतराज अधिकारी मो0 राशिद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले के 12 विकासखण्ड में से 01-01 ग्राम पंचायत के लिए वाद्य यंत्र प्रदान किए गए हैं। जिनमें से मा0 मंत्री जी के कर-कमलों द्वारा 09 ग्राम प्रधानों- अकराबाद जिरौली हीरासिंह के प्रदीप कुमार, अतरौली काजिमाबाद के साहब सिंह, बिजौली दादों के रामेश्वर सिंह, चंडौस टीकरी भावापुर की रत्नेश देवी, इगलास साथिनी की रामवती देवी, जवां गोधा के प्रवीन कुमार शर्मा, खैर गोमत के ओमप्रकाश, लोधा महरावल परमेश उपाध्याय एवं धनीपुर बालूखेड़ा की नीरज देवी को वाद्य यंत्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शेष तीन ग्राम प्रधानों को भी जल्द ही वाद्य यंत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। 

------

                                                                      

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)