सेवा, सुरक्षा और सुशासन से जनता का मिला आशीर्वाद, BJP का कोई भी कार्यकर्ता बन सकता है CM"

Aligarh Media Desk
0

फाईल फोटो:अलीगढ मीडिया डिजिटल

तीसरी बार सरकार बनाने का संकेत, सीएम योगी का बड़ा बयान

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI से बातचीत में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की संभावना को लेकर कहा कि भाजपा सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल पर चल रही है और इसका असर जनता के व्यापक आशीर्वाद में दिखता है। उन्होंने कहा, “तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पार्टी प्रयास करेगी। भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।”


जिन्ना-मुगल महिमामंडन पर सपा पर हमला

"जो औरंगजेब-बाबर और जिन्ना की पूजा करते हैं, वो राणा सांगा और छत्रपति शिवाजी को क्या जानें"

सपा नेता के राणा सांगा संबंधी बयान पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या इतिहास सिर्फ वही जानते हैं जो जिन्ना का महिमामंडन करते हैं? ये वही लोग हैं जो बाबर और औरंगजेब की पूजा करते हैं, ऐसे लोग भारत की विरासत को नहीं समझ सकते।”


संभल और मथुरा पर भी सीएम योगी का बयान

संभल में 54 तीर्थ स्थलों की पहचान, मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है, कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं

सीएम योगी ने कहा, “संभल में 54 तीर्थ स्थलों की पहचान हो चुकी है, हम सभी को दुनिया के सामने लाएंगे। इस्लाम भी कहता है कि हिंदू घर या मंदिर तोड़कर बनी इबादतगाह खुदा को मंजूर नहीं।”

मथुरा पर उन्होंने कहा, “मथुरा को लेकर कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है, वरना बहुत कुछ हो सकता था। सनातन धर्म के पवित्र स्थलों को हम अपनी विरासत मानते हैं।”

(...श्रोत:भारत समाचार डिजिटल)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)